
दिनांक 26.6.22 को हरोलाई हनुमान मंडल एवम पर्यावरण समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व बीकानेर निवासी श्री पंकज जी ओझा का बीकानेर आगमन पर “अभिनंदन समारोह” का आयोजन कार्यक्रम धरणीधर महादेव मंदिर ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकिशन आचार्य जी Dr श्री बालकिशन गुप्ता जी, Dr श्रीमती अंजली गुप्ता जी , श्री राकेश वर्मा जी , श्री शिव पूरी जी , श्री दिलीप पूरी जी , श्री नितेश जाखड़ जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 10th व 12th के विद्यार्थियों के 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों प्रशस्ति पत्र व प्रेरणादायक अभिभाषण दिया। कार्यक्रम में आए अभिभावकों को और उनके बच्चो को छोटी उमर से ही अपनी अंग्रेजी भाषा पर जोर देने का आग्रह किया श्री पंकज जी ओझा वाइस प्रेसिडेंट ऑफ deutsche bank , Florida, USA व मुख्य अतिथियों द्वारा आयोजन समिति के सभी युवाओं को इस कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया गया ।

Add Comment