बीकानेर। रिको के अधीन आने वाले हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी विभागीय कामों को लेकर चक्कर निकाल रहे हैं | रिको के अधीन आने वाले हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का पत्र संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को सौंपा | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में दिनांक 20 अप्रेल 2023 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार राज्य के सभी हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सब-डिविजन, भू उपयोग परिवर्तन, हस्तांतरण, क्रय आदि गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है | इससे उद्यमियों के रिको से संबंधित सारे काम काज ठप्प पड़े हैं | जब तक विभाग हस्तांतरण क्षेत्र के संदर्भ में किसी स्थायी समाधान तक नहीं पहुंचता है तब तक क्षेत्रीय कार्यालयों को उद्योगों को बैंक एनओसी जैसी आवश्यक गतिविधियाँ सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए ताकि उद्यमियों को अनावश्यक मानसिक संताप ना झेलना पड़े |
Add Comment