हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी में SC के आदेश के बावजूद चल रहे बुलडोज़र, डिमॉलिशन अभियान जारी
REPORT BY SAHIL PATHAN
हिंसा के बाद सामान्य होते हालात के बीच आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाने वाला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चल रहे हैं.
हिंसा के बाद सामान्य होते हालात के बीच आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाने वाला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चल रहे हैं. तोड़फोड़ शुरू हो गई है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने कहा है कि हमें जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में पता चला है.पहले आदेश पढ़ेंगे.
1 : दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दंगाइयों ने शांतिपूर्ण चल रहे यात्रा पर पथराव किया, दिल्ली पुलिस पर गोली भी चलाई. दंगाइयों पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कारवाई की है. निगम के मेयर और कमिश्नर को पत्र लिखा था कि वहां अवैध निर्माण और कब्जे पर कारवाई होनी चाहिए. वहां आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद हैं जिनका संरक्षण दंगाइयों को है. आप के कार्यकर्ता ही दंगाई और वही पकड़े गए हैं.
2 : आदेश गुप्ता ने कहा है कि निगम को त्वरित कारवाई के लिए बधाई. आज ये कारवाई चालू है. उन्होंने कहा कि आप झूठ बोलने में माहिर है. संगीता बजाज आप में शामिल है. अंसार भी आप का कार्यकर्ता है. पुलिस की जांच में सब साफ होगा. उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी ही नहीं, आने वाले वक्त में दिल्ली के इलाकों से अवैध कब्जा हटाना है.
3: गुरुवार तक कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. कल यानि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा. बता दें कि बुलडोजर पर ब्रेक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई है.
4 : CJI एन वी रमना से मामले पर सुनवाई का आग्रह किया गया है. दुष्यंत दवे ने CJI को जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने की मांग की है.
Add Comment