NATIONAL NEWS

1.25 करोड़ की पंजाब निर्मित् अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार:ट्रेलर में अलग-अलग ब्रांड के 1045 कार्टन मिले, चावल बैग्स की आड़ में तस्करी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

1.25 करोड़ की पंजाब निर्मित् अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार:ट्रेलर में अलग-अलग ब्रांड के 1045 कार्टन मिले, चावल बैग्स की आड़ में तस्करी

बाड़मेर डीएसटी और आरजीटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रेलर जब्त किया है। चावलों के बैग्स के नीचे छुपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। ट्रेलर में से 1045 कार्टन अलग-अलग ब्रांड के मिले है। जिसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपए है। अवैध शराब गुजरात में सप्लाई होने जा रही थी। वहीं पुलिस ने दो आरोपियेां को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जोधपुर रेंज में बीते एक साल में अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

दरअसल, राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिला पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी सहित संगठित अपराध रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। एसपी के निर्देश में गठित टीम को सूचना मिली थी कि फलौदी से सांचौर की तरफ जाने वाले स्टेट हाइवे 28 पर फलौदी की तरफ से एक ट्रेलर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी से भरा हुआ है। जो रागेश्वरी की तरफ आ रहा है। जो रागेश्वरी होते हुए सांचौर, गुजरात की तरफ जाएगा। रागेश्वरी थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर नाकाबंदी कर सूचना के आधार पर ट्रेलर ट्रक को रुकवाकर ट्रेलर की ट्रोली में रखे कंटेनर की तलाशी ली गई तो कंटेनर में चावलों के बैग्स के पीछे छिपाकर पंजाब निर्मित अवैध के कार्टन मिले।

बाड़मेर पुलिस ने बीते एक साल में जोधपुर रेंज की सबसे बड़ी कार्रवाई कर सवा करोड़ की शराब जब्त की है।

बाड़मेर पुलिस ने बीते एक साल में जोधपुर रेंज की सबसे बड़ी कार्रवाई कर सवा करोड़ की शराब जब्त की है।

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक ट्रेलर ट्रक में सवार आरोपी सुखवेंद्रसिंह पुत्र सतनामसिंह निवासी भूंदरी सिंदवाबेट जिला लुधियाना, पंजाब, और केवल पुत्र मंगतराम निवासी जोकेटेहलसिंह पुलिस थाना लेखोकेबेराम जिल फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है कि अवैध शराब कहा सें भरकर लाए थे और आगे किसके यहां पर खाली करने वाले थे। कार्रवाई में डीएसटी कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, नवरतन की अहम् भूमिका रही।

अलग-अलग ब्रांड के 1045 कार्टन जब्त

पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी लेने पर उसमें से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड के 1045 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें 445 कार्टन रॉयल स्टैग, 305 कार्टन मेकडॉल्स नंबर 01 एवं 295 कार्टन रॉयल चैलेंज के मिले।

कार्रवाई टीम में यह शामिल थे

अवैध शराब जब्त करने में डीएसटी कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, शिवरतन, नींबसिंह, लुंभाराम, ड्राइवर कांस्टेबल स्वरूपसिंह, आरजीटी थानाधिकारी इमरान खान, हेड कांस्टेबल मनोहरलाल, कांस्टेबल डालाराम, किशनाराम, दिनेश कुमार, पदमाराम और पप्पुराम शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!