10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को ‘क्वेश्चन बैंक’ देगा शिक्षा विभाग:एग्जाम से पहले होगी ऑनलाइन एक्स्ट्रा क्लास, होनहारों को मिलेगा गुजरात ट्रिप का मौका
जयपुर

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन।
राजस्थान के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को इस बार रिवीजन और एग्जाम की तैयारी के लिए क्वेश्चन बैंक दिया जाएगा। इसमें एक्सपर्ट द्वारा बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन स्टूडेंट को एक्स्ट्रा क्लासेस भी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा क्वेश्चन बैंक प्रिंट कराकर प्रदेशभर में वितरित किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को ‘क्वेश्चन बैंक’ तय समय तक स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के आदेश दिए। जैन ने बताया कि प्रदेशभर में ‘क्वेश्चन बैंक’ के वितरण के साथ ही स्टूडेंट्स की अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ मिलकर रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही है। इनके लिंक्स भी स्कूलों और स्टूडेंट्स तक पहुंचाएं हैं।
जैन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि देश के कई राज्यों में टीचर्स एवं स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य की जा चुकी है। ऐसे में हमें भी टेक्नोलॉजी के प्रति समर्पित रहते हुए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल अटेंडेंस सिस्टम, स्कूल विजिट मॉड्यूल, एनीमिया उन्मूलन प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की एंट्री समय पर सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके लिए सभी कार्यालयों में कार्यरत शाला दर्पण प्रभारियों को पाबंद किया जाए।
जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आरंभ किए गए ‘प्रेरणा प्रोग्राम’ के लिए सभी जिलों के स्कूलों के स्टूडेंट्स का कॉम्पिटिशन के माध्यम से चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत प्रदेश के जिलों से कॉम्पिटिशन के माध्यम से चयनित दो-दो प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को गुजरात ट्रिप का मौका मिलेगा। इन बच्चों को गुजरात के मेहसाणा जिले में बड़नगर स्थित उस स्कूल में ले जाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा प्राप्त की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक जिले से अधिक से अधिक संख्या में स्टूडेंट्स का पंजीकरण करने के निर्देश दिए। जैन ने बताया कि प्रदेश में अब तक इस प्रोग्राम के माध्यम से उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पाली, चितौड़गढ़, राजसमंद एवं भीलवाड़ा जिलों से प्रेरणा प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स का चयन हो चुका है। इसमें उदयपुर और सिरोही जिले के स्टडेंट्स वर्तमान में मेहसाना गए हुए हैं।
Add Comment