तेजा भवन में रखी गई मंथन बैठक, आगामी बैठक 1 सितंबर को
लूनकरनसर। आगामी 13 सितम्बर 2024 को तेजा दशमी के भव्य और गरिमामय आयोजन को लेकर रविवार को शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान, लूनकरनसर द्वारा ‘तेजा भवन’ में मंथन बैठक रखी गई। बैठक के दौरान तय किया गया कि लूनकरणसर उपखंड की विभिन्न क्षेत्रों में जाट समाज की निखरती,
जगमग करती प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने बताया कि कक्षा दसवीं, बाहरवीं में पिच्चासी प्रतिशत व उससे ज्यादा, स्नातक, स्नात्तकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में पिचहत्तर प्रतिशत व उससे अधिक अंक वालों को सम्मानित किया जाएगा।संस्थान के सोहनलाल झोरड़ ने जानकारी दी कि नेट, सेट, जेआरएफ,
जी, नीट, आईएबीएम पेपर क्लियर करने वालों के साथ-साथ खेल, साहित्य, कला, सामाजिक सरोकार में विशेष योगदान वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि यह सम्मान सितम्बर 2023 से 9 सितम्बर 2024 के बीच के कार्य और प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। राजूराम बिजारणियां ने आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं।
बैठक में मामराज सारण, हुणताराम सारण, परताराम सींवर, डॉ. भंवरलाल ज्याणी, पुष्पेंद्र चौधरी, पवन सींवर, राजाराम बेनीवाल, मनोज जाखड़, कुम्भाराम गोदारा, भैराराम रोझ, रामलाल जांगू, किशनलाल सारण सहित विभिन्नजन शामिल रहे।
Add Comment