DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

155 करोड़ की हेरोइन के साथ फौजी गिरफ्तार, पठानकोट में सेना में सिपाही के पद पर तैनात है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पंजाब पुलिस व बीएसएफ की ज्वाइंट टीम ने 31 किलो हेरोइन संग फौजी पकड़ा
देश में ड्रग्स पहुंचाने की पाकिस्तान की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फौजी और उसके सहयोगी को हेरोइन के 29 पैकेट, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम बनता है, सहित गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 155 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा वासी गांव महलम जिला फाजिल्का सहित गिरफ्तार किया गया है।
हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ तालमेल करके फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सदर फाजिल्का के क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान कार की तलाशी लेने पर, उसमें सवार लोगों में से एक ने पहचान पत्र दिखाते हुए स्वयं को भारतीय फौज का जवान बताया और जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए जोर डाला तो वे कार चलाकर भाग गए। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी जगह नाके लगा दिए और तस्करों को गंगनके-शमसाबाद रोड पर लगाए नाके पर काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने वाहन की तलाशी लेने पर कार में से 29 पैकेट हेरोइन के बरामद किए। डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच अनुसार राज्य से नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों दोषी पाइप की मदद से सरहदी कंटीली तार के उस पार पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से भेजी गई नशों की खेप बरामद करके सरहदी जिले से फरार होने की कोशिश में थे। उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!