DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

16 दिनों से लापता CRPF जवान भगोड़ा घोषित, प्रेमिका के साथ फरार होने की आशंका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

16 दिनों से लापता CRPF जवान भगोड़ा घोषित, प्रेमिका के साथ फरार होने की आशंका
लापता जवान का नाम बादल मुर्मू है। वो सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर का रहने वाला है। वो शादीशुदा है। उसका एक बेटा भी है। पता चला है कि वो एक लड़की से काफी बात करता था। वो लड़की भी लापता है।
सीआरपीएफ 197 बटालियन का एक जवान बीते छह जनवरी से लापता है। बगैर सूचना के लापता होने की वजह से सीआरपीएफ ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए चाईबासा के मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।वहीं परिजनों ने भी थाने में आकर जवान के घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी है। थाने में मामला आने के बाद पुलिस लापता जवान की तलाश में जुट गई है। हालांकि, अभी तक उसका कुछ सुराग पुलिस को नहीं मिला है। लापता जवान का नाम बादल मुर्मू है। वो सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर का रहने वाला है। वो शादीशुदा है। उसका एक बेटा भी है।
बताया जा रहा है कि वो सीआरपीएफ 197 बटालियन के पदाधिकारी को बिना जानकारी दिए ही अचानक भाग गया। घर पर संपर्क करने पर पता चला कि वो घर भी नहीं पहुंचा है। अपनी तरफ से सारी पड़ताल करने के बाद सीआरपीएफ ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जवान के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला है।
सीडीआर में पता चला है कि वो एक लड़की से काफी बात करता था। वो लड़की भी लापता है। ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि वो अपनी प्रेमिका के साथ कहीं चला गया है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के छह जनवरी से ही लापता होने की सूचना सीआरपीएफ 197 बटालियन की ओर से दी गई है। हम लोग अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं। उसी दिन से उसके संपर्क में रह रही एक लड़की भी लापता है। प्रथम दृष्टया हम लोग यही मान कर चल रहे हैं कि दोनों साथ मिलकर कहीं चले गये हैं। फिर भी जब तक दोनों मिल नहीं जाते कुछ भी कहना मुश्किल है।
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि सीआरपीएफ 197 बटालियन ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। हम लोग जांच-पड़ताल करने में जुटे हैं। माओवादियों द्वारा जवान को अपने कब्जे में लेने को लेकर किसी तरह का इनपुट हम लोगों को नहीं मिला है। जब तक जवान का कुछ पता नहीं चल जाता तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!