19 किलो का गैस सिलेंडर 26 रुपए महंगा हुआ:कॉमर्शियल सिलेंडर पर बढ़ाई गई कीमत, जयपुर में 1818 रुपए का मिलेगा
जयपुर

तेल-गैस कंपनियों ने आज एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल उपयोग का गैस सिलेंडर महंगा कर दिया गया है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम के सिलेंडर पर 26 रुपए बढ़ा दिए हैं। इससे पहले भी कंपनी ने एक फरवरी को एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया- आज कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर कीमत 26 रुपए बढ़ाई, इसके बाद जयपुर में आज से 19 किलोग्राम का सिलेंडर 1818 रुपए में मिलेगा। इससे पहले एक फरवरी को भी कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।
घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनियों ने इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजार में आज भी 906.50 रुपए में ही मिल रहा है। हालांकि राज्य में उज्जवला कनेक्शनधारियों को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है।

फरवरी में भी कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।
राजस्थान में एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता
बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।
Add Comment