जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के 2 जवान शहीद:सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़, दो दिन बाद घर आने वाला था एक जवान
खेतड़ी (झुंंझुनूं)
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में हुए आतंकवादी हमले में झुंझुनूं के राष्ट्रीय रायफल्स के 2 जवान शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए। दोनों झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे। दोनों जवानों की पार्थिव देह बुधवार को झुंझुनूं लाई जाएगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मरी के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हुए हैं।
दो दिन बाद घर आने वाला था एक जवान
डोडा शहर से करीब 55 किमी दूर हुए आतंकी मुठभेड़ में बुहाना तहसील के भैसावता कलां के सिपाही अजय सिंह नरूका (26) पुत्र कमल सिंह नरूका और डूमोली कलां की ढाणी खुबा के रहने वाले बिजेंद्र सिंह दौराता (26) पुत्र रामजीलाल शहीद हुए हैं। मंगलवार सुबह दोनों जवानों के परिवार को शहादत की खबर मिली।
परिजनों ने बताया- अजय सिंह दो महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। इसके बाद ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। दो दिन बाद 18 जुलाई को छुट्टी लेकर गांव आने वाले थे। इससे पहले मुठभेड़ में शहीद हो गए।
शहादत की खबर मिलते ही अजय सिंह नरूका की पत्नी शालू कंवर फफक पड़ी। आर्मी अफसरों का सबसे पहले कॉल शालू के पास ही आया था।
जवान के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी
अजय सिंह की पार्थिव देह बुधवार सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता कलां (झुंझुनूं) पहुंचेगा। वहां से शहीद के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी। अजय के पिता कमल सिंह नरूका भी सेना में हवलदार रह चुके हैं। कमल सिंह 2015 में रिटायर हुए थे।
पत्नी शालू कंवर के साथ शहीद अजय सिंह नरूका। पति के शहीद होने की सबसे पहले खबर पत्नी को ही मिली। (फाइल फोटो)
अजय की 2021 में हुई थी शादी
शहीद अजय सिंह नरूका की शादी 21 नवंबर 2021 को शालू कंवर (24) से हुई थी। मां सुलोचना देवी गृहिणी हैं। अजय सिंह का छोटा भाई करणवीर सिंह (24) बठिंडा (पंजाब) के AIMS में डॉक्टर है। पत्नी शालू कंवर ने इसी साल चिड़ावा के कॉलेज से M.Sc. क्लियर किया है। शहीद के चाचा कायम सिंह भी भारतीय सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम में तैनात हैं। उन्हें 2022 में सेना मेडल से नवाजा गया था।
बेटे के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पिता कमल सिंह फूट-फूट कर रोने लगे।
शहादत की खबर सुनते ही बेसुध हो गई पत्नी
शहीद अजय सिंह का मूल गांव खेतड़ी के समीप भैसावता कलां है, लेकिन उनका परिवार 2007 से पिलानी के हरिनगर में रहता है। मंगलवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी शालू कंवर के पास सेना के अधिकारियों का फोन आया। इस दौरान वह अपने पीहर में थीं।
शहादत की खबर सुनते ही वह बेसुध हो गईं। इसके बाद उन्होंने परिवार को इसकी खबर दी। शहीद के पिता कमल सिंह काे जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर मिली, वे बिलख पड़े। लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से संभाला। पूरा परिवार पिलानी से भैसावता कलां पहुंच गया है।
खेतड़ी के समीप भैसावता कलां में अजय सिंह नरूका का यह पैतृक मकान है। इनका परिवार 2007 से पिलानी (झुंझुनूं) में रह रहा है।
अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे गांव वाले
शहीद अजय सिंह नरूका के पैतृक गांव बुहाना तहसील के भैसावता कलां में अंतिम संस्कार की तैयारियों में गांव वाले जुट गए हैं। रास्तों की साफ-सफाई की जा रही है। घर तक जाने वाली गली ऊबड़-खाबड़ है। इसलिए उसकी मरम्मत की जा रही है।
झुंझुनूं के बुहाना तहसील के भैसावता कलां के रहने वाले अजय सिंह ने 6 साल पहले सेना जॉइन की थी।
खेतड़ी (झुंझुनूं) के समीप भैसावता कलां में शहीद अजय सिंह नरूका की पार्थिव देह आने से पहले गांव की सड़क की मरम्मत में लोग जुट गए हैं।
बिजेंद्र 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे
बिजेंद्र सिंह 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे। 8 नवंबर 2019 में उनकी शादी नयाबास मानोता कलां (खेतड़ी) की रहने वाली अंकिता (25) से हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनमें विहान चार साल का, जबकि किहान एक साल का है। परिवार में तीन बहनें भरपो देवी, शर्मिला, कविता है, जिनकी शादी हो चुकी हैं। पिता रामजीलाल (48) गांव में खेती करते हैं। मां धोली देवी गृहिणी है। छोटा भाई दशरथ सिंह (24) भी सेना में हैं, जो लखनऊ में तैनात है।
झुंझुनूं के डूमोली कलां की ढाणी खुबा के रहने वाले बिजेंद्र सिंह 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे।
पांच दिन पहले छुट्टी हो गई थी कैंसिल
बिजेंद्र सिंह फरवरी में एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आए थे। पांच दिन पहले घर आने वाले थे, लेकिन आतंकी घटनाओं के चलते छुट्टी कैंसिल हो गई थी।
शहीद बिजेंद्र का छोटा भाई दशरथ सिंह (लाल टी-शर्ट में) मंगलवार दोपहर गांव पहुंचा।
परिवार को नहीं शहादत की जानकारी
बिजेंद्र सिंह की शहादत के बारे में अभी तक परिवार को नहीं बताया गया है। उनके छोटे भाई दशरथ सिंह (24) को इसकी जानकारी है। सेना के अधिकारियों का कॉल दशरथ सिंह के पास आया था। इसी के बाद उनको बिजेंद्र के शहीद होने की जानकारी हुई। दशरथ सिंह को फौरन छुट्टी देकर लखनऊ से गांव के लिए भेज दिया गया है।
दोपहर में दशरथ सिंह पैतृक गांव डूमोली कलां की ढाणी खुबा पहुंच चुके हैं। वे अपने साथियों के साथ अभी गांव के पंचायत भवन में ही रुके। इसके साथ ही घर की तरफ जाने वाले लोगों को पंचायत भवन में ही रोक दिया गया।
झुंझुनूं के डूमोली कलां की ढाणी खुबा के पंचायत घर में गांव के लोग इकट्ठे हो गए।
पंचायत घर में इकट्ठे हुए ग्रामीण
बिजेंद्र की शहादत की जानकारी उनके परिवार वालों को नहीं है। गांव के कुछ लोगों तक यह खबर पहुंच गई थी, तो गांव के पंचायत घर पर लोग इकट्ठे हुए। शहीद बिजेंद्र सिंह के घर की ओर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें आशंका है कि भीड़-भाड़ के कारण बिजेंद्र की पत्नी, उनके पिता सहित परिवार को शहादत की जानकारी मिल जाएगी।
शहीद बिजेंद्र सिंह के चचेरे भाई सीताराम ने कहा- पार्थिव देह आने से 2 घंटे पहले शहीद के घर की तरफ किसी को जाने दिया जाएगा।
पार्थिव देह आने से 2 घंटे पहले गांव में जाने दिया जाएगा
बिजेंद्र सिंह के चचेरे भाई सीताराम ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से शहादत की खबर मिली। रोते हुए उन्होंने बताया कि गांव में अभी किसी को कुछ पता नहीं है। ग्रामीणों ने तय किया है कि पार्थिव देह आने से दो घंटे पहले ही शहीद के घर की ओर किसी को जाने दिया जाएगा।
पीछा करते ही आतंकवादियों ने शुरू की फायरिंग
डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान आतंकवादी फायरिंग करते हुए भागे। भारतीय सेना के जवानों ने उनका पीछा किया। घना जंगल होने की वजह से आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देते रहे। सोमवार रात करीब 9 बजे फिर गोलीबारी हुई। इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में सेना हेलिकॉप्टर और ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही है।
हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश
सेना इलाके में हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश कर रही है। उधर, जम्मू डिवीजन के डोडा में पिछले 34 दिनों में इस तरह का यह पांचवां एनकाउंटर है। इससे पहले 10 जुलाई की शाम को भी एनकाउंटर हुआ था। 26 जून को एक और 12 जून को भी 2 हमले भी हुए थे।
आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है। संगठन ने दावा किया है कि उनके हमले में आर्मी के कैप्टन समेत 12 जवान मारे गए हैं, जबकि 6 घायल हैं।
Add Comment