
बीकानेर। शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है। शिक्षकों द्वारा शिक्षा एवम समाज हेतु किए जा रहे विशेष कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों का सम्मान एक सामान्य परंपरा है। इसी के तहत इस वर्ष पूरे देश से 157 शिक्षकों के आवेदनों पर विचार के बाद भारत सरकार द्वारा44 शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए किया गया है।जिसमे राजस्थान के 2 शिक्षक शामिल है इसमें एक शिक्षक झुंझुनू तथा दूसरे बीकानेर के हैं।
बीकानेर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांडूसर बीकानेर में पद स्थापित द्वितीय श्रेणी विज्ञान शिक्षक दीपक जोशी ने विशेष बातचीत में बताया कि उनके द्वारा शिक्षा में प्रयोग में लाए जा रहे नवाचारी मॉडल ही इस पुरस्कार का आधार बने। उन्होंने बताया कि विज्ञान तथा शिक्षा दोनों क्षेत्रों में समुदाय हितकारी नवाचारी मॉडल उनके तथा उनके विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए हैं ।इस क्षेत्र में उन्होंने अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर 32 नवाचारी मॉडल तैयार किए हैं। जिनमें विज्ञान का सरलीकरण तथा वर्किंग मॉडल शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय के साथ ही बीकानेर के अन्य 9 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट डिजिटल क्लासरूम भी स्थापित करवाए हैं। साथ ही साथ कोरोना काल में विद्यार्थी शिक्षा से विमुख ना हो इसके लिए उन्होंने वी फॉर यू भारत नाम का एक यूट्यूब चैनल में शुरू किया है ।जिसमें अब तक 120 से अधिक ई कंटेंट उनके द्वारा डाले जा चुके हैं ।साथ के साथ उन्होंने लो कॉस्ट टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाया है ,जिसके माध्यम से विज्ञान को सरल सहज और रोचक बनाया जा सके ।उन्होंने कहा कि वे अपने विद्यालय में एक अभिनव विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से भी गति आधारित शिक्षण हेतु प्रयासरत हैं।