DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

समधी को मंच पर चप्पल से पीटा:बेटी की लव मैरिज से खफा थी मां, श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हुआ था कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

समधी को मंच पर चप्पल से पीटा:बेटी की लव मैरिज से खफा थी मां, श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए हुआ था कार्यक्रम

दिल्ली के छतरपुर में एक महिला ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना हिंदू एकता मंच की बेटी बचाओ महापंचायत की है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बात रख रही थी और यह शख्स उसे माइक से हटाने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से महिला ने चप्पल उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ फरार हो गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली। महिला इसी बारे में मंच पर बता रही थी। इसी दौरान वह गुस्से में आ गई और चप्पल निकालकर समधी को मारना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों ने मंच पर आकर महिला को रोका।

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक महिला ने जिस व्यक्ति की पिटाई की, वह उसका समधी है। दोनों के बच्चों ने फरार होकर शादी कर ली थी। इसी बात पर शख्स को देखकर महिला को गुस्सा आ गया।

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक महिला ने जिस व्यक्ति की पिटाई की, वह उसका समधी है। दोनों के बच्चों ने फरार होकर शादी कर ली थी। इसी बात पर शख्स को देखकर महिला को गुस्सा आ गया।

पिटने वाले व्यक्ति ने बताया- महिला को उनके बच्चों की शादी से दिक्कत है
व्यक्ति की पहचान सत्य प्रकाश के नाम से हुई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे और इस महिला की बेटी ने आर्य समाज में शादी की है। उन्होंने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए कोर्ट में भी अप्लाई किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें शादी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन महिला ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया है। महिला को लगता है कि उसकी बेटी की जबरदस्ती शादी कराई गई है।

श्रद्धा वालकर को इंसाफ दिलाने के लिए की गई महापंचायत
दिल्ली के छतरपुर इलाके में ही आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या कर के उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इन टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा और 16 दिन तक जंगल में फेंकता रहा। यह महापंचायत श्रद्धा के लिए इंसाफ मांगने के लिए की गई थी।

अब तक श्रद्धा की 13 हड्डियां मिलीं, खून के सैंपल जांच के लिए भेजे
पुलिस को आफताब की निशानदेही पर अभी तक 13 हड्डियां मिली हैं। श्रद्धा का जबड़ा मिलने की जानकारी भी सामने आई है। गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर होने की खबर है। इसके अलावा बाथरूम और किचन के अलावा FSL को आफताब के बेडरूम से भी खून के धब्बों के सैंपल मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस ने जंगल और आफताब के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि इनमें से किस हथियार से श्रद्धा का शव काटा गया, यह CFSL रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। इस केस में आफताब और श्रद्धा को फ्लैट दिलाने वाले बद्री का अभी तक संदिग्ध रोल नहीं मिला है। उसने केवल इन्हें मकान दिखाया था। 

सोमवार को आफताब पर हुआ हमला
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को ले जा रही वैन पर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। सोमवार को जैसे ही उसे पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाया जा रहा था तभी इन लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि फायरिंग नहीं की। दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है। 

पुलिस अधिकारी ने हमलावरों को रोकने के लिए अपनी पिस्टल हवा में तान दी।

पुलिस अधिकारी ने हमलावरों को रोकने के लिए अपनी पिस्टल हवा में तान दी।

हमलावर कार से आए थे। पुलिस ने उनकी कार से 5 तलवार और 1 हथौड़ा जब्त किया है।

हमलावर कार से आए थे। पुलिस ने उनकी कार से 5 तलवार और 1 हथौड़ा जब्त किया है।

पुलिस ने हमला करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने हमला करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!