श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप:जबरन थाने में ले जाकर पीटने और धमकाने का मामला दर्ज, दो कांस्टेबल पर लगे आरोप
युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए चार जनों के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। खास बात ये है कि इसी थाने में कार्यरत दो कांस्टेबल भी इस मामले में नामजद हुए हैं। आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रूपादेवी स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहने वाले रेंवतराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्रीकिशन गोदारा और गोरखाराम ज्याणी के साथ बिग्गाबास निवासी जाकिर कलाल एवं वीरेंद्र माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि गत 9 फरवरी को उसे जबरन अगवा किया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने में ले जाकर पीटा गया।
दिन में करीब 1 बजे आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसे जबरन गाड़ी में डाल कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे श्रीडूंगरगढ़ थाने ले गए एवं पुलिस वाले फट्टे से मारपीट करते हुए सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। ये भी आरोप लगाया है कि गिरफ्तार करने से पहले ही उन्हें हवालात में डाल दिया गया। इस दौरान आरोपी वीरेंद्र तंवर को रुपए देने के लिए धमकाया। झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी भी दी।
उसे जबरन रतनगढ़ ले गए एवं वहां सुशील लुहार के घर में घुस कर उसके साथ भी मारपीट की। बाद में उसे भी गाड़ी में डाल लिया। ये मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है, जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को जांच सौंपी गई है।
Add Comment