बीकानेर। फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन दिनांक 5-3-2023 वार रविवार को सायं 4:00 बजे धरणीधर मैदान बीकानेर में आयोजित किया जाएगा
फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज फागणिया फुटबॉल मैच के पोस्टर का विमोचन गायत्री उपासक एवं होली के रसिया आदरणीय जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा )द्वारा आज गायत्री भवन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि फागणिया फुटबॉल बीकानेर की शुद्ध होली को जीवित रखने का एक अच्छा प्रयास है तथा उन्होंने आयोजन के सफलता की कामना की।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर आयोजन समिति के कन्हैया लाल रंगा ,सीताराम कच्छावा ,गोपाल हर्ष, शंकर लाल पुरोहित ,शिव शंकर जागा, दिलीप जोशी ,भरत पुरोहित ,के.के छंगाणी,किसन,स्वामी, गिरिराज पुरोहित, अशोक सोनी, उदय व्यास, विनोद महात्मा, कमल कुमार ओझा ,नारायण ओझा ,राधेश्याम ओझा तथा हरीश महात्मा आदि उपस्थित थे ।
सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा तथा मैदान समिति प्रभारी दुर्गा शंकराचार्य द्वारा धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों का जायजा लिया ।
इस मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैया लाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष तथा दुर्गा शंकर आचार्य से संपर्क कर सकते हैं।
Add Comment