
1994 बैच के पुखराज सेन, श्रुति भारद्वाज, 1996 बैच के अरुण कुमार पुरोहित, अजय सिंह राठौड़, मुकुल शर्मा का IAS बनना माना जा रहा तय, सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू होगी, इसी माह रिक्त पद भरने का नोटिफिकेशन जाने होने के आसार, कार्मिक विभाग के अनुसार फिलहाल नहीं आया नोटिफिकेशन, पिछले साल DOPT से 17 जनवरी को ही आया था नोटिफिकेशन, DOPT से वैकेंसी डेटर्मिनेशन का आया था नोटिफिकेशन, 2021 में RASसे IASबने 5 अफसर रिटायर, इसलिए 5 प्रमोट हुए, अन्य सेवाओं को मिलाकर प्रमोट 19 IAS इस साल होंगे रिटायर, इसलिए अगले साल 19 अफसरों को मिल सकता प्रमोशन, नोटिफिकेशन जारी होने के तत्काल बाद होगा बोर्ड का गठन, केंद्रीय कार्मिक विभाग और प्रशिक्षण मंत्रालय बोर्ड का करेगा गठन
Add Comment