NATIONAL NEWS

61वें अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद में गुजरात के सरदार पटेल विश्वविद्यालय के प्रो. रमेश मकवाना की रही विशेष भूमिका

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। 61वां अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान का अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद महाराजा गंगा सिंग विश्वविद्यालयबीकानेर मे सम्पन्न हुआ। भारत में से 1100 शिक्षाविद एवं छात्र सहभागी हुए थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षितए अधिवेशन के प्रमुख प्रो. गिताजली एवं सचिव प्रो. संजीवकुमार भी उपस्थित रहे थे।

अधिवेशनमे गुजरात स्थित सरदार पटेलविश्वविद्यालय के प्रो. रमेश मकवानाने उपस्थित रहकर टेक्निकल सेशन में विकसित भारत की संभावना एवं चुनोतियों विषय पर अपना व्याख्यान दीया था। प्रो. मकवानाने अपने व्याख्यान मे कहा कीवर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। सकल घरेलू उत्पाद 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली आज 1,113 विश्वविद्यालयों मे 4.33 करोड़ छात्रों है।

प्रो. मकवानाने कहा की स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र 2022 में, 1,56,000 आयुष्मान भारत केंद्र थे, जो प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान कर रहे थे लगभग 13.97 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों का नेटवर्क लगभग 10 करोड़ बच्चों को बचपन की देखभाल और शिक्षा प्रदान करता है। 2018 में शुरू किए गए पोषण मिशन के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं और बच्चों को कवर किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!