बीकानेर। बाड़मेर में होने वाली आयोजित 74 वी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 04-11-2024 से 7-11-2024 के लिए बीकानेर बास्केटबॉल महिला व पुरुष टीमों की घोषणा की गई । ज़िला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीम का चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया और टीम राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके इसलिये ज़िला स्तरीय कैम्प का आयोजन किया गया|
ज़िला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि महिला वर्ग में प्रेक्षा गहलोत(कप्तान) , अक्षिता कँवर, गुंजन , अवनी कँवर, राधा बिश्नोई, ज़ेबा रियाज़ भाटी, प्रियंका कँवर, देवयंशी , जया शेखावत , रेशमा, निशा लिम्बा शामिल है । महिला वर्ग की कोच संपत राठौड़ एवं मैनेजर लक्ष्मी खुड़िया होंगी। पुरुष वर्ग में यशवीर सिंह शेखावत , मयंक जावा , तेजवीर , भरत गहलोत , रामभगत ओझा , दिलीप बिश्नोई (कप्तान), प्रशांत चौधरी , विकास चौधरी ,दिव्यमान सिंह शेखावत , प्रदीप सिंह , निखिल पालीवाल , शुभम जोशी शामिल है जिसके कोच फूसाराम भादु एवं मैनेजर अंगद सिंह होंगे ।
Add Comment