NATIONAL NEWS

बीकानेर में कांसेप्ट इंस्टीट्यूट पर सेल टैक्स का छापा और भी कोचिंग इंस्टीट्यूट्स पर कर / आयकर विभाग की वक्र दृष्टि:कोचिंग संस्थानों में हड़कंप ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर/बीकानेर: शुक्रवार को व्यास कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट कोचिंग संस्थान के मुख्यालय पर सेल टैक्स की कार्रवाई से अन्य कोचिंग संस्थानों में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कुछ और कोचिंग संस्थान भी सेल टैक्स विभाग के रडार में है। दरअसल, शुक्रवार को सेल टैक्स विभाग के 20 अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार की व्यास कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट कोचिंग संस्थान के मुख्यालय पर छापा मार वहां से स्टूडेंट्स एडमिशन से जुड़े दस्तावेज जब्त किया । सेल टेक्स विभाग की इस कारवाई की सूचना अन्य कोचिंग संस्थानों में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद कोचिंग संचालक सतर्क व सावधान हो गए। दरअसल, जिस कोचिंग संस्थान के मुख्यालय पर यह कारवाई हुई वहां से विभाग को यह सूचना मिली थी कि कोचिंग संस्थान में पढने वाले स्टूडेंट्स से पूरी फीस वसूलता है लेकिन विभाग को अधूरा टैक्स दे रहा है। ऐसे में संस्थान के बीकानेर स्थित मुख्यालय और अन्य जगहों पर स्थित बांच में शुक्रवार को विभाग टीमों ने सर्वे शुरू किया। सर्वे में काफी दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी जांच पड़ताल करने बाद टेक्स चोरी का खुलासा हो सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!