NATIONAL NEWS

वरिष्ठ पत्रकार डॉ ओपी यादव “देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2023” से सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली, राजधानी नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र की तरफ से देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजस्थान के मूल निवासी और डीडी न्यूज नई दिल्ली में कार्यरत वरिष्ठ बुलेटिन संपादक डॉ ओपी यादव को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2023 ( कृषि एवं ग्राम विकास पत्रकारिता) में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया।
नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि व केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर एवं समारोह के अध्यक्ष व केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने डॉ ओपी यादव को पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल, पुस्तक एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ ओपी यादव कहा कि कार्य के लिए सम्मान मिलना हर व्यक्ति के लिए गौरव की बताया है। सम्मान मिलने की जितनी खुशी होती है उतना ही कार्य के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास भी बढता है।
पुरस्कार मिलने पर डॉ ओपी यादव को मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि आप आगरा से पढ़े लिखे हैं और मैं वहां से सांसद हूँ । इस नाते आपको सम्मानित करना मेरे लिए ख़ास महत्व रखता है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर और केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने भी ओपी यादव को बधाई देते हुए राष्ट्र हित में उनके द्वारा किए जा रहे पत्रकारिता दायित्वों की सराहना की।
गौरतलब है कि इस साल विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का अध्ययन कर सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए एक निर्णायक मंडल (जूरी) का गठन किया गया था। निर्णायक मंडल में कंचन गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार; मयंक अग्रवाल, पूर्व सीईओ प्रसार भारती एवं प्रधान महानिदेशक दूरदर्शन एवं प्रिया कुमार डीडी न्यूज महानिदेशक, विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण, प्रफुल्ल केतकर, संपादक, ऑर्गनाइजर; हितेश शंकर, संपादक, पाँचजन्य, आनंद नरसिम्हन, प्रबंध संपादक, नेटवर्क 18, अतुल जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा एवं महासचिव, दीनदयाल शोध संस्थान; नुपुर जे शर्मा, प्रधान संपादक, ऑप इंडिया पुरस्कार के लिए चयन की ज्यूरी कमेटी में शामिल थे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह भारत, दिल्ली प्रान्त प्रचारक जतिन, दिल्ली विश्व हिंदू परिषद् के अध्यक्ष कपिल खन्ना, सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चौहानके, आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर तथा राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा, दैनिक जागरण के एग्जिक्यूटिव एडिटर विष्णु गुप्ता, ‘आईआईएमसी’ के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र का परिचय दिया तथा इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!