DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

ISI की शह पर पाकिस्तान ड्रग्स माफ़िया के लिए काम करने वाले 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ISI की शह पर पाकिस्तान ड्रग्स माफ़िया के लिए काम करने वाले 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाली ड्रग्स खासकर हेरोइन की खेप पंजाब में कहां गिराई जाएगी. यह उस वक्त वहां मौजूद होते थे और फिर पाक से आया ड्रग्स का कन्साइनमेंट पंजाब में तय सप्लायर को पहुंचा दिया जाता था.

नई दिल्ली: 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की शह पर पाकिस्तान ड्रग्स माफ़िया के लिए काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के सराय काले खां इलाके से पाकिस्तान के इन मददगारों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों में मलकीत सिंह और हरपाल सिंह पंजाब के तरनतारन तथा धर्मेंद्र सिंह अमृतसर का रहने वाला है.

स्पेशल सेल के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी लंबे समय से ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब आ रही ड्रग्स की खेप को पंजाब और भारत के अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे थे, जिसके बदले पाकिस्तान को मोटा पैसा हवाला के जरिए मिल रहा था. गिरफ्तारी आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

बताया जाता है कि इन आरोपियों के लिंक USA और फिलीपींस तक फैले हैं. गिरफ्त में आए दो आरोपी पंजाब से भगोड़े घोषित थे.

ये आरोपी बड़े पैमाने पर साल 2010-2011 से पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को भारत में सप्लाई करते थे और बदले में मोटा पैसा हासिल करते थे. वहीं ड्रोन के जरिए पाक से आने वाली ड्रग्स की इन खेप का पैसा भी हवाला के जरिए पहुंच रहा था. पकड़े गए तीनों आरोपी आतंकी रिन्दा के एक मिडल मेन के जरिए इस काम में जुड़े थे, हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि रिन्दा का वो करीबी कौन है.

पकड़े गए आरोपियों के फोन से फिलीपींस और USA के कई फोन नंबर मिले हैं. ये वो नंबर हैं जहां से इन्हें यह आदेश दिया जाता था कि पाकिस्तान से ड्रोन से आने वाली ड्रग्स खासकर हेरोइन की खेप पंजाब में कहां गिराई जाएगी. यह उस वक्त वहां मौजूद होते थे और फिर पाक से आया ड्रग्स का कन्साइनमेंट पंजाब में तय सप्लायर को पहुंचा दिया जाता था.

फिलहाल सभी आरोपियों को पंजाब पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ जारी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!