NATIONAL NEWS

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र के 116 करोड़ रुपए के कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


वीडियो कांफ्रेंस से बीकानेर से जुड़े शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला
बीकानेर, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सा संस्थानों और तीन नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 887 करोड रुपए के 32 कार्यों का शिलान्यास तथा 379 करोड रुपए के 36 कार्यों का उद्घाटन किया। साथ ही सात संभागों के लिए कैंसर निदान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीकानेर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के सैनी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. जितेंद्र आचार्य, आरएसएलडीसी की एक्सईएन शिल्पा कच्छावा, एक्सईएन जे.पी. अरोड़ा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, त्रिलोकी नाथ कल्ला, आनंद जोशी तथा नवरत्न सिंघी आदि मौजूद रहे।
बीकानेर को दी इन कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री 5842 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पब्लिक हेल्थ कॉलेज, 4548 लाख रुपए की लागत के मेडिकल कॉलेज में बनने वाले पीजी हॉस्टल निर्माण, 299 लाख रुपए के स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के 199 लाख के उन्नयन कार्य तथा 336 लाख रुपए की ईएनटी हॉस्पिटल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 157 लाख रुपए की लागत से बाल चिकित्सालय में बच्चों के आईसीयू निर्माण तथा 180 लाख रूपये की लागत से क्षय चिकित्सालय के प्रथम स्थल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं बीकानेर संभाग के लिए कैंसर निदान वैन को रवाना किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!