NATIONAL NEWS

वेटरनरी विश्वविद्यालय वेटरनरी फार्माकोलॉजी का 23वां राष्ट्रीय सम्मेलन,देश के प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा लीड पेपर प्रस्तुतप्रतिभागियों द्वारा 55 शोध पत्र एवं 48 पोस्टर प्रस्तुतिकरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वेटरनरी विश्वविद्यालय
वेटरनरी फार्माकोलॉजी का 23वां राष्ट्रीय सम्मेलन
देश के प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा लीड पेपर प्रस्तुत
प्रतिभागियों द्वारा 55 शोध पत्र एवं 48 पोस्टर प्रस्तुतिकरण

बीकानेर, 3 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय में इण्यिन सोसाइटी ऑफ वेटरनरी फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सकोलॉजी की तीन दिवसीय 23वां राष्ट्रीय कॉफ्रेस में शुक्रवार को देश के प्रख्यात फार्माकोलॉजी वैज्ञानिकों द्वारा तीन लीड़ पेपर प्रस्तुत किये गये। सम्मेलन की आयोजन सचिव डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा ने बताया कि प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, कुलपति, वेटरनरी विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा न्यूट्रीशन फार्माकोलॉजी और न्यूट्रास्यूटिकल विषय पर तकनीकी सत्र के दौरान लीड पेपर प्रस्तुत किया। प्रो. ए.एच. अहमद और डॉ. वरूण आहुजा द्वारा टॉक्सिकोलॉजी ऑफ जीनोबायोटिक विषय पर लीड़ पेपर तथा डॉ. सोमेन चौधरी द्वारा मोलिक्युलर और न्यूरोफार्माकॉलोजी विषय पर सत्र के दौरान लीड पेपर प्रस्तुत किये गये। सम्मेलन के दूसरे दिन डॉ. ए.एन. ठाकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, प्रो. वी.वी. रानाडे युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, डॉ. आर. नटराजन पुरस्कार, डॉ. जे.वी. अनंजारिया पुरस्कार एवं इंटास फार्मा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार सत्र आयोजित किये गये जिनमें कुल 17 षोध पत्र प्रस्तुत किये गये तथा इथेनोफार्माकोलॉजी, मोलिक्यूलर और न्यूरोफार्माकोलॉजी, टोक्सिकोलॉजी ऑफ जीनोबायोटिक एवं न्यूट्रीषनल फार्माकोलॉजी और न्यूट्रास्यूटिकल तकनीकी सत्रों में कुल 38 षोध पत्र प्रस्तुत किये गये। प्रतिभागियों ने चार तकनीकी सत्रों में कुल 48 पोस्टर प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संध्या को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध नृत्यों को प्रस्तुत किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!