NATIONAL NEWS

दो सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर , 6 नवंबर । विधानसभा आम चुनाव में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य अनिल कुमार दुलार को आदेशों की अनुपालना नहीं करना तथा निर्वाचन कार्यो में व्यवधान के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त कर तथा 6 नवंबर सोमवार को प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया था। संबंधित सेक्टर अधिकारी 6 नवंबर को यहां उपस्थिति दर्ज करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार से बिना किसी सूचना के चले गए साथ ही मोबाइल पर संपर्क किए जाने व वाहक द्वारा सूचना भिजवाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए। इस कृत्य को निर्वाचन कार्य में व्यवधान की श्रेणी में मानते हुए अगले तीन दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य अनिल कुमार दुलार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए भ्रमण करने हेतु 6 नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया था परंतु अनिल कुमार दुलार समय पर उपस्थित नहीं हुए, इसे भी निर्वाचन कार्य में व्यवधान की श्रेणी में मानते हुए संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, 3 दिन में जवाब नहीं देने पर संबंधित के विरुद्ध भी एकतरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!