NATIONAL NEWS

कांग्रेस के शासनकाल में नहरबंदी से किसान तबाह हुए :-: -अंशुमानसिंह

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंशुमान को प्रेम के तराजू में तोल रही है 36 कौम

बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का कोलायत के गांवों में जन सम्पर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। ग्रामीण अपने लाडले प्रत्याशी को सर आंखों पर बिठा रहे है। क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की – जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है व इसके लिए भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करेगी। भाजपा प्रत्याशी अंशुमान के पक्ष में कार्यकर्ताओं के दल गांव-गांव ढाणीढ़ाणी जाकर जन सम्पर्क कर रहे है।

समुन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भाटी शुक्रवार को 10 सीडब्ल्यूबी, 19 सीडब्ल्यूबी, नख्तसिंहपुरा, चारणवाला, बीकमपुर, बीकमपुर फांटा, भड़ल की ढाणी, गांगड़ियावाला, नारायणसर व सुखपुरा में सघन जन सम्पर्क कर भाजपा के लिए समर्थन जुटाया। इस अवसर पर बीकमपुर व चारणवाला में जमा हुए सैकड़ों ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह ने कहा कि जब देवीसिंह भाटी सिंचाई मंत्री बने तो योजना आयोग की फाईलों में कैद नहर परियोजनाओं को जमीन पर उतारा आज भाटी जी के प्रयास से क्षेत्र में नहर आयी तो हम सबके जीवन स्तर में भी फर्क आया लेकिन पिछले दस सालों में इस कमाण्ड एरिया की स्थिति बहुत खराब हुयी है । नहरों में पानी की कमी रहती नतीजे में किसानों की फसलें बर्बाद होती रही और हमारे कोलायत के प्रतिनिधि इस सब से बेखबर सत्ता सुख भोगते रहे। गत वर्ष नहर विभाग के अफसर बीकानेर का पानी जोधपुर ले जा रहे थे अपने मंत्रीजी चुपचाप बैठे रहे उस समय माननीय देवी सिंह भाटी ने आप सबकी ताकत से सरकार के नकेल डालकर आपके हिस्से का पानी वापिस आपको वरियतानुसार दिलाया। अंशुमान ने कहा आप मुझे वोट की ताकत दें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उसी बुलंदी के साथ आपकी बात विधान सभा में रखूंगा। अंशुमान के भाषण के दौरान उपस्थित ग्रामीण नरेन्द्र मोदी, देवीसिंह भाटी व अंशुमान सिंह भाटी के जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। इन गांवों में राव रघवीर सिंह बीकमपूर, राणाराम भाटी, माणक सुशान, इन्द्रसिंह पूर्व सरपंच गोगड़ियावाला, यशपाल शर्मा, बशीर खान, सुन्दर नाई, गमाराम, अनोपाराम, राहलु सैन, ईश्वरराम, लालाराम नाई, ओम प्रकाश राईका, अम्बादान चार, चेनाराम, सलीम खान दमामी, लाल चन्द सेवग, सुमेर राईका सहित 36 कौम के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता भाजपा के पक्ष में जम कर मतदान करेंगे एवं अंशुमान सिंह को विजय बनायेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!