DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

बीकानेर डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: लूट की गाड़ी समेत कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बदमाश से पिस्टल बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: लूट की गाड़ी समेत कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बदमाश से पिस्टल बरामद

बीकानेर, 22 फरवरी: बीकानेर जिला विशेष टीम (DST) ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया। 15 फरवरी को डॉक्टर से चाकू की नोक पर लूटी गई कार के मामले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को दस्तयाब किया है।

लूट की वारदात और अपराधियों का इतिहास

15 फरवरी को बीकानेर में एक डॉक्टर से उनकी कार चाकू की नोक पर लूट ली गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। गहन जांच और निगरानी के बाद DST को आज बड़ी सफलता मिली और दो कुख्यात अपराधी—बाबू डकैत और पीयूष सिंह—को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अपराधियों पर पहले से ही बीकानेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डूंगरगढ़ के सक्रिय अपराधी से पिस्टल बरामद

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डूंगरगढ़ थाने के एक और सक्रिय अपराधी रामनिवास जाट को भी पकड़ा, जिसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। रामनिवास जाट पर भी पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।

पुलिस की कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस सफल ऑपरेशन में ASP सौरभ तिवाड़ी और आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में DST की टीम ने अहम भूमिका निभाई। कार्रवाई में DST के दीपक यादव (ASI), राम करण (ASI) और कांस्टेबल देवेंद्र भी शामिल रहे।

कैसे पकड़े गए अपराधी?

पुलिस टीम लगातार अपराधियों की मूवमेंट पर नजर रख रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर आज विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें अपराधियों को धर-दबोचा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन DST टीम ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

बीकानेर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शहर में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!