GENERAL NEWS

राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीकानेर में यातायात व्यवस्था में बदलाव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीकानेर में यातायात व्यवस्था में बदलाव

बीकानेर, 25 मार्च 2025 – राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 26 मार्च 2025 को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए शहर में व्यापक यातायात परिवर्तन लागू किए गए हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री क्रमशः महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में आमजन और आगंतुकों के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

मुख्यमंत्री की आमसभा में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को निम्नलिखित मार्गों का उपयोग करना होगा:

A. श्रीडूंगरगढ़, नापासर और सेरूणा से आने वाले वाहन बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुँचेंगे। वहीं, नोखा, पांचू और देशनोक से आने वाले आगंतुक भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बाईपास लेकर जयपुर रोड बाईपास चौराहे से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से सभा स्थल में प्रवेश करेंगे।

B. कोलायत और बज्जू से आने वाले आगंतुक गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे। छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला से आने वाले लोगों को शोभासर चौराहे से होकर जाने की सलाह दी गई है। महाजन और लूणकरणसर से आने वाले लोग श्रीगंगानगर-बीकानेर मार्ग का उपयोग कर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

C. बीकानेर शहर से आने वाले सभी आगंतुक स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 से सभा स्थल में प्रवेश करेंगे।

भारी वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध

  1. जैसलमेर से बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर और जोधपुर जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहे से गांधी प्याऊ होते हुए शोभासर सर्किल और फिर श्रीगंगानगर रोड से होकर भेजा जाएगा।
  2. श्रीगंगानगर रोड से जोधपुर जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग से निकाला जाएगा।
  3. नोखा की ओर से आने वाले भारी वाहन जो श्रीगंगानगर और जैसलमेर जाना चाहते हैं, उन्हें जयपुर बाईपास होते हुए बीछवाल से निकाला जाएगा।
  4. श्रीगंगानगर से आने वाले वाहन बीछवाल-जयपुर बाईपास से होकर जयपुर और जोधपुर की ओर भेजे जाएंगे।
  5. 26 मार्च 2025 को बीकानेर शहर में पूरे दिन भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस, बीकानेर ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे विशेष कार्यक्रम के दौरान तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित रह सके।


Traffic Diversion in Bikaner for Rajasthan Governor and Chief Minister’s Visit

Bikaner, March 25, 2025 – The Hon’ble Governor of Rajasthan, Shri Haribhau Bagde, and Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma, will be visiting Bikaner on March 26, 2025. In view of their visit, major traffic diversions have been implemented across the city. The Governor and Chief Minister will attend events at Maharaja Ganga Singh University and Swami Keshwanand University, respectively. A large number of attendees are expected at these events, prompting the administration to introduce temporary traffic restrictions.

Traffic Diversion Plan

Citizens traveling to attend the Chief Minister’s public gathering must follow the designated routes:

A. Visitors from Sridungargarh, Napasar, and Seruna must use the bypass junction via Beechhwal Bypass to reach the venue. Those coming from Nokha, Paanchu, and Deshnok should take the Jodhpur Bypass before Binasar Chungi, then proceed through Jaipur Road Bypass to Swami Keshwanand University via Gate No. 4.

B. Visitors from Kolayat and Bajju should take the Gandhi Piau route via Shobhasar Junction to reach the venue. Those from Chhattargarh, Pugal, and Khajuwala should also follow the Shobhasar Junction route. Attendees from Mahajan and Lunkaransar should use the Sriganganagar-Bikaner route.

C. All visitors from within Bikaner city should enter Swami Keshwanand University via Gate No. 2.

Traffic Restrictions for Heavy Vehicles

  1. Heavy vehicles from Jaisalmer heading towards Bikaner, Sriganganagar, Jaipur, or Jodhpur will be rerouted through Kodamdesar Junction, Gandhi Piau, Shobhasar Circle, and the Sriganganagar-Jodhpur Bypass.
  2. Vehicles from Sriganganagar traveling to Jodhpur will be diverted via the Sriganganagar-Jodhpur Bypass.
  3. Heavy vehicles from Nokha intending to reach Sriganganagar or Jaisalmer must use the Jaipur Bypass via Beechhwal.
  4. Vehicles coming from Sriganganagar will be diverted through Beechhwal-Jaipur Bypass towards Jaipur and Jodhpur.
  5. Entry of heavy vehicles into Bikaner city will be completely restricted throughout March 26, 2025.

Police Advisory

The Bikaner Traffic Police has urged all commuters to follow the designated diversion routes on March 26 to ensure smooth and safe traffic management. Cooperation from the public will help maintain order and facilitate a hassle-free event.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!