EDUCATION

स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उमंग 2024 का भव्य आयोजन: विद्यार्थियों की प्रतिभा ने बिखेरा रंगारंग कार्यक्रम का जादू

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उमंग 2024 का भव्य आयोजन: विद्यार्थियों की प्रतिभा ने बिखेरा रंगारंग कार्यक्रम का जादू

बीकानेर | करणी नगर-लालगढ़ स्थित स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज उमंग 2024 नामक वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। यह उत्सव विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक समर्पण का प्रतीक था, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कला कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, विशिष्ट अतिथि 324 मिलिट्री फील्ड हॉस्पिटल बीकानेर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बलराम गोयल और उनकी पत्नी नीतू गोयल, नॉर्दर्न वेस्ट रेलवे के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर जितेंद्र शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गौरव बिस्सा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी, विद्यालय के डायरेक्टर पार्थ मिश्रा, व्यवस्थापक रामलाल स्वामी, जॉइंट डायरेक्टर तान्या कृष्ण गुप्ता एवं पार्षद प्रमोद सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया।

1400 से अधिक विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
विद्यालय की प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई और हरि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन घंटे से अधिक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में 1400 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच पर नृत्य, संगीत, नाट्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धारा बहती रही, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरक गीत और प्रार्थना से हुई, जिसके बाद एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां मंच पर आईं। लोक संगीत, कव्वाली, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, अभिभावकों को समर्पित नृत्य नाटिका, गुजराती नृत्य, बेबूं नृत्य, जोकर डांस, क्लासिकल डांस और राजस्थानी लोक नृत्य को विद्यार्थियों ने बड़े ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित एक नृत्य और महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित नाटिका ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।

विशेष नाट्य प्रस्तुतियां
देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हुए महाराणा प्रताप के जीवन की प्रस्तुति ने जहां दर्शकों में देश प्रेम का जज्बा जगाया, वहीं भारत की ऐतिहासिक चंद्रयान मिशन की सफलता को भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बड़े ही प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया। इसके अलावा, नशे के विनाशकारी प्रभावों पर आधारित नाटक ने सामाजिक चेतना का संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि का उद्बोधन
मुख्य अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी ने अपने संबोधन में विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उमंग 2024 में प्रस्तुत किए गए विभिन्न आयाम न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक हैं। विद्यार्थियों ने जिस उत्कृष्टता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है और इससे विद्यालय की उच्च शिक्षा और संस्कृति का परिचय मिलता है।

अतिथियों का सम्मान और धन्यवाद
कार्यक्रम के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर सीईओ आदित्य स्वामी, डायरेक्टर पार्थ मिश्रा और प्रधानाचार्य बिंदु बिश्नोई ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में, डायरेक्टर पार्थ मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है, जो हमारे विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का प्रतीक है।

कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों ऋतु शर्मा और बंदना गैरा ने किया। विद्यार्थियों के जोश और प्रतिभा ने इस वार्षिक उत्सव को एक अविस्मरणीय बना दिया, और दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेते हुए विद्यार्थियों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।

उमंग 2024 का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के कौशल और रचनात्मकता का अद्वितीय उदाहरण था, बल्कि यह विद्यालय के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मूल्यों को भी प्रदर्शित करता है, जिसने बीकानेर के शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!