BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

महावीर इंटरनेशनल का कपड़े की थैली मेरी सहेली: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर अभियान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

महावीर इंटरनेशनल का कपड़े की थैली मेरी सहेली: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर अभियान

बीकानेर, 19 अक्टूबर 2024: महावीर इंटरनेशनल ने अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर’ कार्यक्रम के रूप में मनाया। इस विशेष अवसर पर हल्दीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर, बीकानेर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त बीकानेर के लिए जागरूकता फैलाना और कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देना था।

मुख्य वक्ता का संदेश:
प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, प्रो. श्री धनपत जी जैन ने अपने संबोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। बीकानेर एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, और यहां की गंदगी, खासकर प्लास्टिक कचरा, हमारे शहर की छवि को धूमिल कर रहा है। जोड़बीड़ में कचरे के ढेर में अधिकतर प्लास्टिक होता है, जिसे जलाने से हानिकारक गैसें, जैसे शीशा और कार्बन मोनोऑक्साइड, निकलती हैं, जो वायुमंडल में फैलकर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती हैं।”

उन्होंने बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और आसपास के लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करने का संदेश दिया। प्रो. जैन ने कहा, “यदि हमें बीकानेर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है, तो हमें कपड़े की थैली को अपनी ‘सहेली’ बनाना होगा। जैसे हम घर से निकलते समय मोबाइल और चार्जर लेना नहीं भूलते, वैसे ही कपड़े की थैली भी साथ ले जाना आवश्यक है।”

कपड़े की थैलियों का वितरण:
कार्यक्रम के दौरान, वीरा भारती गहलोत के सौजन्य से स्कूल में 300 कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देना था।

प्रकृति संरक्षण की दिशा में प्रयास:
प्रो. जे.एस. मेहता ने सुझाव दिया कि बच्चों को पशु चिकित्सालय का भ्रमण कराना चाहिए, ताकि वे देख सकें कि पशुओं के पेट से निकलने वाला प्लास्टिक किस प्रकार खतरनाक होता है। इससे बच्चों की मानसिकता बदलेगी और वे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के प्रति अधिक जागरूक होंगे।

विद्यालय का समर्थन:
विद्यालय के प्रिंसिपल श्री परमेश्वर स्वामी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा, “महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण संरक्षण के लिए अद्भुत कार्य कर रहा है, और इस प्रकार के कार्यक्रम शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” वहीं, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती सुभाषिनी गोदारा ने बच्चों से कपड़े के थैले बनाने की कक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि बच्चों में इन थैलियों के प्रति जागरूकता और जुड़ाव बढ़ सके।

समारोह में विशेष अतिथियों की उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के प्रमुख सदस्य वीर नरेंद्र जी सुराना, प्रो. श्री धनपत जी जैन, वीर जे.एस. मेहता, वीर प्रवीण जी मित्तल, वीर सुरेश जी गुप्ता, वीर संतोष जी बांठिया, वीर त्रिलोकचंद जी बाफना, एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा, वीर विनोद डागा, वीर टोडरमल चोपड़ा, और वीर चंद्र कुमार राखेचा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंतिम संदेश:
कार्यक्रम के अंत में, कपड़े की थैलियों के महत्व को दोहराते हुए, स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए। यह कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल द्वारा बीकानेर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, और इसकी सराहना विद्यालय और शहर के लोगों द्वारा की गई।

महावीर इंटरनेशनल के इस प्रयास से यह उम्मीद की जा रही है कि बीकानेर आने वाले समय में प्लास्टिक मुक्त शहर बनेगा, और पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपना योगदान देगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!