मूंधड़ा पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को आयोजित
बीकानेर। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में “सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मूंधड़ा स्मृति 38वां नगर स्तरीय महेश्वरी मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह” का आयोजन 23 मार्च को गजनेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरिटेज में शाम 4:00 बजे किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण राठी ने बताया कि इस वर्ष समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के माहेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
मंडल मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप मंत्री पवन कुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल, विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स श्याम सुंदर राठी, और मुख्य वक्ता डॉ. सुधा सोनी उपस्थित रहेंगी।
इसके अलावा, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज बजाज करेंगे, जबकि स्वागत अध्यक्ष मूंधड़ा परिवार की ओर से हरि मोहन मूंधड़ा और शशि मोहन मूंधड़ा होंगे।
किन विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान
श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने बताया कि इस वर्ष सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ, प्रोफेशनल डिग्री धारक छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
यह पुरस्कार समारोह माहेश्वरी समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
Moondhra Award Distribution Ceremony to be Held on Sunday
Bikaner. Under the aegis of Shri Krishna Maheshwari Mandal, the 38th city-level Maheshwari Meritorious Student Award Distribution Ceremony, in memory of Seth Girdhardas Jagmohandas Moondhra, will be organized on March 23 at 4:00 PM at Lakshmi Heritage, Gajner Road, Bikaner.
Dignitaries and Guests of Honor
Mandal President Satyanarayan Rathi informed that meritorious students from the academic sessions 2022-23 and 2023-24 will be honored at the event.
Mandal Minister Sushil Karnani stated that all preparations for the ceremony have been completed. Jail Superintendent Mrs. Suman Maliwal will be the chief guest, while Joint Commissioner of Income Tax Shyam Sundar Rathi will be the special guest, and Dr. Sudha Soni will be the keynote speaker.
The program will be chaired by Manoj Bajaj, and Hari Mohan Moondhra and Shashi Mohan Moondhra from the Moondhra family will serve as the Welcome Chairpersons.
Eligibility Criteria for Awards
Shri Krishna Maheshwari Mandal’s Education Minister, Manoj Bihani, stated that students who scored 85% or more in secondary and senior secondary classes will be honored. Similarly, students who scored 65% or more in undergraduate and postgraduate levels and those who have completed professional degrees in these two academic years will also be recognized.
This award ceremony aims to promote education and encourage meritorious students within the Maheshwari community.
Add Comment