ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला:11 की मौत, 40 घायल; आग की अफवाह फैली, लोग कूदकर ट्रैक पर खड़े थे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला:11 की मौत, 40 घायल; आग की अफवाह फैली, लोग कूदकर ट्रैक पर खड़े थे

जलगांव

घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई। - Dainik Bhaskar

घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई।

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।

ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।

हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…

रेलवे ट्रैक के आसपास लाशें पड़ी हुई हैं। कुछ लोग ट्रैक के आसपास दिख रहे हैं।

रेलवे ट्रैक के आसपास लाशें पड़ी हुई हैं। कुछ लोग ट्रैक के आसपास दिख रहे हैं।

हादसे में मारे गए एक पैसेंजर की बॉडी निकालते स्थानीय लोग।

हादसे में मारे गए एक पैसेंजर की बॉडी निकालते स्थानीय लोग।

ट्रैक के किनारे पैसेंजर्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। कुछ के हाथ-पैर भी कट गए।

ट्रैक के किनारे पैसेंजर्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। कुछ के हाथ-पैर भी कट गए।

ट्रेन के नीचे भी कई लोगों की बॉडी पड़ी हुई थी।

ट्रेन के नीचे भी कई लोगों की बॉडी पड़ी हुई थी।

पटरी के किनारे भी खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।

पटरी के किनारे भी खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!