ACB के छापे के बाद रीडर- SHO सस्पेंड:थाने-क्वार्टर से मिले थे 5.71 लाख; नोटों से भरे लिफाफों पर लिखे थे केस नंबर
भरतपुर के महिला थाने में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई के बाद SHO और रीडर को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान ACB को थाने से 4 लाख 54 हजार रुपए बरामद हुए थे। इसके अलावा SHO के सरकारी आवास की तलाशी के दौरान 1 लाख 17 हजार रुपए मिले थे।
कार्रवाई के दौरान ACB के ACP अमित सिंह ने बताया- परिवादियों से शिकायत मिली थी कि महिला थाने में रिश्वत ली जा रही है। इसके बाद मंगलवार को महिला थाने में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जो देर रात तक जारी रहा।
पैसों से भरे लिफाफों पर लिखे थे केस नंबर ACB टीम ने जब रीडर जयसिंह की अलमारी की तलाशी ली गई तो उसमें कई लिफाफे मिले। लिफाफों के अंदर रुपए थे और ऊपर केस नंबर लिखा हुआ था। अलमारी से कुल 15 लिफाफे मिले। इनमें 4 लाख 54 हजार रुपए थे।
लाल घेरे में SHO भंवर सिंह, जिनसे ACB टीम ने मंगलवार की देर रात तक पूछताछ की।
SHO के सरकारी क्वार्टर पर भी मिला कैश टीम ने SHO के सरकारी क्वार्टर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां से ACB टीम को 1 लाख 17 हजार रुपए मिले। SHO और रीडर से पैसों के बारे में पूछा, लेकिन दोनों में से कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। भरतपुर ACB ने इसकी सूचना जयपुर अधिकारियों को दी। घटना के बाद सभी जरूरी चीजें जब्त कर ली गई हैं। भंवर सिंह 2025 के मार्च महीने में सेवानिवृत्त होने वाले है।
फिलहाल कार्रवाई थाने और सरकारी क्वार्टर तक सीमित टीम के अनुसार- फिलहाल कार्रवाई थाने और SHO भंवर सिंह के सरकारी क्वार्टर पर ही की गई है। दोनों के स्थाई निवासों पर कोई छापेमारी नहीं की गई। रीडर जय सिंह का स्थाई निवास भरतपुर में है, जबकि थाना प्रभारी भंवर सिंह का स्थाई निवास करौली जिले में होने की जानकारी सामने आई है।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया- मंगलवार को हुई ACB की कार्रवाई के बाद SHO भंवर सिंह और रीडर जयसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
Add Comment