ACB ने निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ एक FIR और दर्ज की है।जनवरी माह में ACB ने दिव्या मित्तल को 2 करोड़ रुपए की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था।अनुसंधान के दौरान एक अन्य मुकदमें में खुद के भाई के मार्फत एक करोड़ रुपए की घूस लेने की बात सामने आई है।ACB ने FSL रिपोर्ट आने के बाद ये मुकदमा दर्ज किया है।


Add Comment