BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

“अनुकम्पा नियुक्ति का अवहेलना: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता की पत्नी को नाम मिलने से बरें, मुख्यमंत्री के आदेशों को अनदेखा”

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आजीवन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली , मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना

  • अनुकम्पा नियुक्ति 3 वर्षों से प्रयासरत परन्तु नकारखाने में तूती की आवाज कौन सुनता है ?
  • तकनिकी विश्वविधालय के कुलपति अजय शर्मा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करते तब तक मीनाक्षी को नियुक्ति नहीं मिल सकती है।

 बीकानेर , 6 अगस्त।आजीवन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली तथा मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना तकनिकी विश्वविधालय के कुलपति द्वारा की जा रही है।

मीनाक्षी जोशी उम्र 45 वर्ष निवासी बीकानेर राजस्थान की है । उनके पति स्व.रामकुमार जोशी जिनका स्वर्गवास 27 जून 2021 को हो गया था। रामकुमार जोशी पुत्र श्री घेवर चन्द जोशी अभियांत्रिकी महाविघालय (ENGINEERING COLLAGE) बीकानेर मे अपर डिविजन क्लर्क (UDC) के पद पर नियमित रुप से कार्यरत थे। तथा राजकीय सेवा नियम अनुसार उनका परिविक्षा काल (PROBETION PERIOD) भी पुर्ण हो चुका था।

जब मीनाक्षी द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति मांग हेतु आवेदन किया गया तो सम्बन्धित विभाग द्वारा किसी पत्र की कोइ प्रतिक्रिया नहीं दी गई तथा विभाग द्वारा उनके पति स्व. रामकुमार जोशी के देहान्त के 8 माह पश्चात दिनांक 8 मार्च 2022 को बिना किसी पूर्व सुचना बिना किसी उचित कारण के उन्हे उनकी सेवा से कागजो में बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही उनके कई सहकर्मियो को भी बर्खास्त किया गया जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण ली तथा इसके लिये राजस्थान उच्च न्यायालय ने अभियांत्रिकी महाविधालय को आदेशित कर पुनः सभी कर्मचारीयों को नियुक्ति देने हेतु स्टे आदेश प्रदान कर दिया। जिसके अनुसार महाविधालय ने इस मामले में कोई विचार ना करते हुवे सभी को पुनः नियुक्ति दे दी।

मीनाक्षी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखा की वो एक साधारण परिवार से है , और प्राईवेट स्कूल में नौकरी करके मुश्किल से सिर्फ अपनी आजिविका चला पा रही हूं। मेरी एक 16 वर्ष की पुत्री है जिसकी उच्च शिक्षा व उज्जवल भविष्य हेतु मेरे कमाई के साधन पर्याप्त नहीं है मैं अपने पारिवारिक व आर्थिक कारणों की वजह से उच्च न्यायालय की शरण में जाने और रिट लगाने की स्थिति में भी नही हूं। अतः मुजे जल्द से जल्द स्थाई मानदेय के लिये अनुकम्पा नियुक्ति की आवश्यकता हैं।

मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि मेरे पति आजीवन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता थे इसलिये यह पत्र में आपको बडी आशा और उम्मीद के साथ लिख रही हूं। कृपया करके मेरी उपरोक्त समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने का श्रम करवायें मै ओर मेरा परिवार सदैव आपके आभारी रहेंगें। उन्होंने सम्बन्धित दस्तावेज प्रार्थना पत्र के साथ सलग्न किये थे । सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बंधित अधिकारी को फोन भी किया गया परन्तु जैसा की आम चर्चा है मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना सरकारी अधिकारी बहु काम ही कर रहें है। ऐसे में एक जरूरतमंद पात्रता रखने वाली महिला को न्याय कैसे मिलेगा ?

स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर अभियांत्रिकी महाविद्यालय,  बीकानेर के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में श्रीमान् कुलसचिव बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर को पत्र भी लिखा जिसको अविकल रूप से यहां प्रस्तुत किया जा रहा है।

विषयः स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बीकानेर के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि महाविद्यालय में वर्ष 2018 में 18 अशैक्षणिक पदों पर विज्ञापन संख्या ECB/Adv/2018/01 दिनांक 25.03.2018 के माध्यम से भर्ती की गयी थी। जिसमें श्री रामकुमार जोशी का ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर के पद पर चयन किया गया था।

उक्त भर्ती प्रक्रिया में ईपीबीएक्स डॉटा ऑपरेटर के पद पर चयनित कार्मिक श्री रामकुमार जोशी का दिनांक 27.06.2021 को स्वर्गवास हो गया था। तत्पश्चात स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर की धर्मपत्नि मीनाक्षी देवी द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु महाविद्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था ।

स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर की धर्मपत्नि मीनाक्षी देवी को अनुकपा नियुक्ति देने के संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र कमांक एफ23 (4) (2) तशि/2011 पार्ट-2 जयपुर दिनांक 20.07.2023 के द्वारा उक्त प्रकरण में कुलसचिव  बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है।

वर्तमान में स्व० श्री रामकुमार जोशी के साथ चयनित 17 कार्मिकों को सातवे वेतनमान का लाभ देते हुए विधिक राय अनुसार परीविक्षाकाल पूर्ण कर वेतन स्थरीकरण कर दिया गया है। अतः स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर के साथ चयनित सभी कार्मिकों को सेवा परिलाभ प्रदान कर दिये गये है तो तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक एफ23 (4) (2) तशि/2011 पार्ट-2 जयपुर दिनांक 20.07.2023 से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में स्व० श्री रामकुमार जोशी, ईपीबीएक्स डाटा ऑपरेटर की धर्मपत्नि मीनाक्षी देवी को भी नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। जिस हेतु महाविद्यालय में लिपिक का पद भी रिक्त है।

संलग्नः- उपरोक्तानुसार ।
मनोज कुरी
प्राचार्य

उपरोक्त पत्र को जून के प्रथम सप्ताह में लिखा गया उसके बाद प्राचार्य के पद पर ओमप्रकाश जाखड़ आ गए हैं परन्तु जबतक तकनिकी विश्वविधालय के कुलपति अजय शर्मा पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करते तब तक मीनाक्षी को नियुक्ति नहीं मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के पीए दवारा अजय शर्मा को फोन भी किया गया है परन्तु लगता है उनके कानों जूं नहीं रेंगती। बहरहाल नियमो के तहत भी अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिलेगी तो महिलाओं के प्रति सरकार की संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़ा होता है ?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!