DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS NATIONAL NEWS

पत्नी ने रोते हुए शहीद पति का गाल थपथपाया:चेहरे पर ढके प्लास्टिक को फाड़कर उठाने की कोशिश, पाकिस्तानी अटैक में गई थी झुंझुनूं के जवान की जान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


पत्नी ने रोते हुए शहीद पति का गाल थपथपाया:चेहरे पर ढके प्लास्टिक को फाड़कर उठाने की कोशिश, पाकिस्तानी अटैक में गई थी झुंझुनूं के जवान की जान

झुंझुनूं

पति की पार्थिव देह को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी वीरांगना। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता पहुंचे। - Dainik Bhaskar

पति की पार्थिव देह को देखकर फूट-फूटकर रोने लगी वीरांगना। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता पहुंचे।

पाकिस्तानी हमले में शहीद झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। करीब दो घंटे की तिरंगा यात्रा के बाद जवान की पार्थिव देह मेहरादासी (मंडावा) गांव में उनके घर पहुंची।

इकलौते बेटे की पार्थिव देह को देखकर मां बेसुध हो गई। वहीं, पत्नी सीमा बार-बार पति का गाल थपथपाती रही। चेहरे को पकड़ने के लिए प्लास्टिक को भी फाड़ने की कोशिश की। बच्चे भी पिता की देह से लिपटकर रोने लगे।

परिवार की ऐसी हालत देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। दरअसल, एयरफोर्स में असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार शनिवार सुबह उधमपुर एयरपोर्ट पर शहीद हुए थे।

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

शहीद जवान सुरेंद्र कुमार की तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे मंडावा से शुरू हुई। जयपुर से आई सैन्य टुकड़ी भी तिरंगा यात्रा में शामिल रही।

भारत माता की जय और सुरेंद्र कुमार अमर रहे के नारे पूरी यात्रा में सुनाई दे रहे थे। इससे पहले सुबह करीब 11.15 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए उनकी पार्थिव देह को मंडावा लाया गया था।

अब देखिए- जवान के परिवार और गांव के माहौल से जुड़े PHOTOS…

सुरेंद्र कुमार की तिरंगा की यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल है। कई नेता भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

सुरेंद्र कुमार की तिरंगा की यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल है। कई नेता भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

शहीद सुरेंद्र की पत्नी सीमा (बीच में) को संभालते परिजन। कल उन्हें नवलगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।

शहीद सुरेंद्र की पत्नी सीमा (बीच में) को संभालते परिजन। कल उन्हें नवलगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।

शहीद सुरेंद्र की बेटी वृतिका का रो-रोकर बुरा हाल है। वो पिता को याद करते हुए बोली कि उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है।

शहीद सुरेंद्र की बेटी वृतिका का रो-रोकर बुरा हाल है। वो पिता को याद करते हुए बोली कि उन्होंने देश के लिए बहुत अच्छा काम किया है।

शहीद की पार्थिव देह को उधमपुर से एंबुलेंस में मंडावा लाया गया। मंडावा से फूलों में सजे ट्रक में उनकी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

शहीद की पार्थिव देह को उधमपुर से एंबुलेंस में मंडावा लाया गया। मंडावा से फूलों में सजे ट्रक में उनकी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

फोटो पिछले महीने अप्रैल का है। इसमें सुरेंद्र की पत्नी सीमा, बेटी वृत्तिका और बेटे दक्ष के साथ नजर आ रहे हैं।

फोटो पिछले महीने अप्रैल का है। इसमें सुरेंद्र की पत्नी सीमा, बेटी वृत्तिका और बेटे दक्ष के साथ नजर आ रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!