GENERAL NEWS

बांह की त्वचा में लगेगा माचिस की तिल्ली जितना सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट और 3 साल मिलेगी अनचाहे गर्भ से मुक्ति..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोज-रोज गोली लेने की जरूरत नहीं और जब चाहे निकलवा कर पुनः गर्भधारण संभव

बीकानेर, 20 नवंबर। दो बच्चों में अंतराल रखने के परिवार कल्याण साधनों में एक नया क्रांतिकारी अध्याय जुड़ गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उप त्वचीय गर्भ निरोधक इंप्लांट की सेवा प्रारंभ की गई है जिसमें लाभार्थी महिला के बांह की त्वचा में माचिस की तिल्ली जितना इंप्लांट लगाया जाएगा जो 3 साल या उससे भी अधिक अनचाहे गर्भ से मुक्ति देगा। सेवा के शुभारंभ के तौर पर पीबीएम अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इंप्लांट सेवा के पोस्टर का विमोचन हुआ। विभाग अध्यक्ष डॉ संतोष खजोटिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ योगेंद्र तनेजा, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय के कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण गोपाल सोनी, डॉ अनीता शर्मा सहित विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉ खजोटिया ने बताया कि किसी भी महिला को नए जमाने की यह बेहतरीन सेवा लेनी हो वह पीबीएम के जानना अस्पताल में संपर्क कर सकती हैं। सरकार द्वारा यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य कार्यक्रम अधिकारी (परिवार कल्याण) श्री सोनी ने बताया कि उक्त सेवा के लिए पीबीएम हॉस्पिटल के गायनी विभाग के विशेषज्ञ डॉ मूलचंद खीचड़ तथा डॉ अनीता शर्मा को विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त दिया गया है साथ ही इंप्लांट की आपूर्ति भी करवा दी गई है। डॉ तनेजा ने जानकारी दी कि दो बच्चों में अंतर रखने के साधनों में माला एन गोली से आगे बढ़ते हुए छाया गोली तथा अंतरा इंजेक्शन से योग्य दंपतियों को बहुत लाभ मिला है और अब सब डर्मल इंप्लांट से एक और भी नए जमाने का विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। जल्द ही विशेषज्ञ प्रशिक्षण करवाते हुए इस सेवा का जिले के अन्य अस्पतालों तक विस्तार किया जाएगा।

सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट के हैं ये फायदे
डॉ तनेजा ने बताया कि सबडर्मल कांट्रेसेप्टिव इंप्लांट को प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा बिना किसी चीरे के चार-पांच मिनट की प्रक्रिया में इंप्लांट कर दिया जाता है और यह 3 साल या उससे भी अधिक बिना किसी समस्या के काम करता है। इसके उपयोग से अन्य गर्भनिरोधक के मुकाबले अनचाहे गर्भ ठहरने की चिंता से पुख्ता मुक्ति मिलती है क्योंकि ना तो प्रतिदिन कोई गोली लेनी है और ना ही कोई भूलने का डर। साथ ही जब भी बच्चा चाहिए इसे निकलवा सकते हैं और महिला आसानी से पुनः गर्भधारण कर सकती है।

इस प्रकार करेगा काम यह गर्भनिरोधक इंप्लांट
डॉ तनेजा ने बताया कि सबडर्मल कांट्रेसेप्टिव इंप्लांट एक माचिस की तीली जितना 4 सेंटीमीटर लंबा छड़नुमा लचीला इंप्लांट है जिसे बांह की त्वचा में अंदर लगाया जाता है। इससे प्रतिदिन बहुत थोड़ी मात्रा में प्रोजेस्टिन हार्मोन स्राव होता है जो महिला के गर्भाशय में अंडाणु के पहुंचने को रोकता है और गर्भधारण को रोकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!