
बीकानेर। एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम 14 सितंबर को सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा 14 सितंबर को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम होटल लालजी के सामने शाम 5 बजे हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हसरत जयपुरी की 26 पुण्यतिथि के अवसर पर एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम आयोजित की जाएगी संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्री मति अलका डोली पाठक शिक्षाविद व एम आर मुगल करेंगे विशिष्ट अतिथि मोहम्मद सदीक चौहान होंगे कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य गीत प्रस्तुत करेंगे
Add Comment