
बीकानेर।श्री जैन पी जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक माथुर, सहायक महा-प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, विशिष्ट अतिथि श्री विकास कामरा, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बीकानेर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने की व सचिव सी.ए. श्री माणक चंद कोचर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने अतिथियों के स्वागत के साथ उनका सूक्ष्म परिचय साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि यह संगोष्ठी आपके भविष्य को सुनहरा बनाने में सहयोगी होगी।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, सहायक महाप्रबंधक श्री अभिषेक माथुर ने विद्यार्थियों को बैंक के ऐतिहासिक विकास को बताते हुए बताया कि वर्तमान में 1 जुलाई 2025 को बैंक ने अपने 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे भारत में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत की हुई है। इसी श्रृंखला में बीकानेर में भी इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। श्री अभिषेक माथुर ने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में एसबीआई पूरे विश्व स्तर पर 43 वें स्तर का बैंक है, जो कि भारत के लिए गौरव की बात है। बैंक में सभी फील्ड के विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकते हैं। युवा पीढ़ी को बताया कि वर्तमान में बैंक, इंश्योरेंस व फाइनेंस में सबसे अधिक रोजगार की संभावनाऐ है।
मुख्य प्रबंधक श्री विकास कामरा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर व क्लर्क की अपार संभावनाएं हैं तथा साथ ही बैंक की तैयारी से संबंधित प्रक्रिया से भी अवगत कराया। इसी क्रम में अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने युवापीढ़ी को सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करने की बात कहीं तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन को संयमित, धैर्य व विनम्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। सचिव सी.ए. माणक चंद कोचर ने बताया कि वर्तमान युग वैज्ञानिक युग हैं। जिसमें सभी को बैंक के सहयोग की आवश्यकता होती हैं, क्योंकि छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा ट्रांजैक्शन भी हम यूपीआई (बैंक) के माध्यम से करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. भारती सांखला ने बताया कि कार्यकम में एक लघु फिल्म के द्वारा विद्यार्थियों को प्रोबेशनरी ऑफिसर व अन्य एंट्री लेवल जॉब्स के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल
मेहरा द्वारा किया गया।
प्राचार्य
Add Comment