
बीकानेर, 4 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि पात्र आवेदक विभागीय वेबसाइट पर योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया 2024 एवं सत्र 2025-26 से यथा संशोधित प्रावधानों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के अवसर होनहार पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स जैसे यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की 450, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की 900, आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान पे मेट्रिक्स लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं हेतु 2100, रीट परीक्षा की 2850, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी/कनिष्ट सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 2800 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं की 3600, कांस्टेबल परीक्षा की 2400, बैंकिंग/बीमा की विभिन्न परीक्षाएं की 900, रेलवे रिक्रुमेन्ट बोर्ड (आर.आर.बी.) द्वारा आयोजित परीक्षाएं की 900, यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (सीडीएस) / स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एस.एस.सी.) द्वारा आयोजित परीक्षाओं की 900 इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा, मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु 12 हजार, क्लेट परीक्षा हेतु 600, सीए एफसी सीयूइटी की 800, सीएस इइटी + सीयूइटी की 800, सीएनए एफसी सीयूइटी परीक्षाओं की 800 सीटें निर्धारित है।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग एवं विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य तथा राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो या जिनके माता-पिता राजकीय कार्मिक पर पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से करवाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों की ओर से प्रत्येक वर्ग तथा परीक्षा के लिए निर्धारित सीट का चयन राज्य स्तर पर जारी मेरिट सूची के अनुसार किया जाता है। पात्र विद्यार्थी एसजेएमएस पोर्टल पर अनुप्रति पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जनाधार, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी तथा राज ई-वॉल्ट/डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाओं का डेटा अपलोड एवं अद्यतन कर लेवें ताकि पोर्टल पर ऑटो-फेच हो सके तथा बिना किसी परेशानी के सहजता से आवेदन ऑनलाईन किया जा सकें। उन्होंने बताया कि
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संशोधित नवीनतम विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
Add Comment