GENERAL NEWS

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बीकानेर में आयोजित 10 दिवसीय आवासीय मल्टी कैटेगरी टीचर्स ट्रेनिंग का समापन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), बीकानेर में आयोजित 10 दिवसीय आवासीय मल्टी कैटेगरी टीचर्स ट्रेनिंग का समापन आज सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर कृष्णा रेजीडेंसी में समापन समारोह आयोजित हुआ।
समारोह में पीएसटीई प्रभागाध्यक्ष ललिता चाहर, डीआरयू प्रभागाध्यक्ष हनन्त कुमार जीनगर , संस्थापन अधिकारी राजकुमार,कृष्ण कुमार शर्मा, कविता तंवर, हिमेश गुप्ता, महेश सुथार, अलका चारण,रविन्द्र ओझा, शेखर पराशर, धीरज पारीक सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। डाइट प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में बताया कि इस दस दिवसीय मल्टी कैटेगरी आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से विषय शिक्षकों को विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल एवं प्रभावी शिक्षण रणनीतियों का प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक अब अपने-अपने विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास हेतु उपयुक्त एवं प्रभावी रणनीतियों का प्रयोग कर समावेशी शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाएंगे।
समापन समारोह में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं व्यावहारिक बताते हुए डाइट बीकानेर का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!