GENERAL NEWS

अनुराग्यम की दीपाली जैन को राष्ट्रीय नारी सशक्तीकरण संघ द्वारा मिला प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2025…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली के मानस भवन में राष्ट्रीय नारी सशक्तीकरण संघ द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2025 में मेरठ की समाजसेविका और अनुराग्यम की राष्ट्रीय संयोजक दीपाली जैन को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सांसद डॉ. लता वानखेड़े, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार धाकड़ और राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी रिंकू धाकड़ ने प्रदान किया।

कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों से आई प्रतिभाशाली हस्तियों को महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान, कला, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अनुराग्यम के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में दीपाली जैन कला, साहित्य और भारतीय संस्कृति से जुड़े कई आयोजनों का संचालन करती हैं।

दीपाली जैन को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ काम करने का अवसर मिला, उन्हें सलमा सुल्तान और शबाना आजमी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने दिल्ली, जयपुर और मेरठ सहित कई शहरों में महिलाओं को निशुल्क हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने घरेलू हिंसा के विरुद्ध कार्य किया और महिलाओं के अधिकारों की मजबूत आवाज बनीं। जैन धर्म के प्रसार के लिए वे देश के कई राज्यों में सक्रिय रहीं और कर्नाटक की 60 से अधिक महिलाओं को भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक का दर्शन करवाया।

प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड 2025 उनके समर्पण, नेतृत्व और समाज सेवा की स्वीकृति है, जो कई लोगों के लिए प्रेरणा बनता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!