NATIONAL NEWS

देशनोक के लाल ने फिर किया कमाल…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।टूर द फ्रांस की तर्ज पर 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होने जा रही बजाज पुणे ग्रां टूर साइक्लिंग स्टेज रेस में मां करणी की धरा देशनोक निवासी मानव सारड़ा का चयन होने से बीकानेर जिले सहित पूरे राजस्थान में हर्ष की लहर है। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट मानव सारड़ा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मानव सारड़ा इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उनका चयन प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है।

इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित 35 देशों की 29 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके 171 अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट इसमें प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत की ओर से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिनमें राजस्थान से एकमात्र चयनित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मानव सारड़ा हैं।

आयोजकों के अनुसार, यह भारत का पहला वैश्विक स्तर का साइक्लिंग इवेंट है, जिसमें विश्व साइक्लिंग जगत के कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की सहनशक्ति, कौशल और जज़्बे की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है तथा इसे एक विश्वस्तरीय साइक्लिंग चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!