GENERAL NEWS

माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ओआरएफ कार्यक्रम का किया औचक निरीक्षण…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्रियान्वयन में लापरवाही पर एक अध्यापक निलंबित, चार के विरुद्ध सीसीएस 17 के तहत कार्रवाई के निर्देश

बीकानेर, 9 सितंबर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने मौखिक प्रवाह पठन (ओआरएफ) कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर एक शिक्षक को निलंबित किया एवं 4 शिक्षकों के विरूद्ध सीसीए नियम-17 के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए।
निदेशक श्री जाट ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान प्रखर राजस्थान 2.0 के तहत मौखिक प्रवाह पठन कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को जिले के 4 विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय में शिक्षण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, खारी चारणान में कक्षा 3 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के अनुसार समूह आधारित गतिविधियों का आयोजन नहीं करवाया जाना पाया गया। निदेशक श्री जाट ने संबंधित शिक्षकों को गम्भीरता पूर्वक कार्य करने की चेतावनी दी और योजनानुसार गतिविधियां आयोजन के निर्देश दिए।

इनके विरुद्ध सीसीए नियम-17 के तहत होगी कार्यवाही
निदेशक ने खारी चारणान विद्यालय के की अध्यापिका लेवल-1 रेखा गर्ग और मनदीप कौर तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक माणक चंद सुथार द्वारा गतिविधि आयोजन में बरती जा रही लापरवाही के लिए इनके खिलाफ सीसीए नियम-17 के तहत कार्यवाही प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये गए।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बज्जू में भी मौखिक प्रवाह पठन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को समूह अनुसार गतिविधियों का आयोजन नहीं करवाया जाना पाया गया। विद्यालय के संस्था प्रधान श्री बगसा राम बिश्नोई द्वारा कार्यक्रम के संबंध में संतोषजनक जानकारी प्रदान नहीं की गई। कार्यक्रम के दिशा-निर्देश एवं गतिविधि आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की कार्य योजना का भी नहीं पाई गई। इसके मद्देनजर संस्था प्रधान के खिलाफ सीसीए नियम-17 के तहत कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश प्रदान किये गए। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (माध्यमिक) द्वारा इन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया और 12 सितंबर तक स्पष्टीकरण चाहा गया है।

एक अध्यापक को किया निलंबित
पीएमश्री राउमावि गौड़ू में कार्यक्रम प्रभारी और अध्यापक लेवल-2 श्री चौथमल अध्यापक द्वारा घर लापरवाही करना पाया गया। इसके इसके मद्देनजर श्री चौथमल को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक द्वारा श्री चौथमल को निलंबित किया गया।

सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है ओआरएफ
निदेशक श्री जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान प्रखर राजस्थान 2.0 सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके क्रियान्वयन को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों के कक्षा-स्तर के अनुसार भाषायी कौशल के विकास, समझ के साथ पढ़ने, लिखने एंव बुनियादी अवधारणाओं को समझने एवं सीखने के लिए धाराप्रवाह पठन कौशल का विकास किया जाना आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को मिशन मोड पर लिया गया है।

श्री जाट ने कहा कि अन्य विद्यालयों में भी इसका नियमित निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही पाई जाने पर संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान एवं शिक्षकों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

छात्रावास का भी किया निरीक्षण
निदेशक ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बज्जू के छात्रावास का भी निरीक्षण किया। यहां सहायक वार्डन अर्चना रावत उपस्थित रही। छात्रावास में साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडायत में निरीक्षण के समय संतोषजनक शैक्षिक व्यवस्थाएं पायी गई।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक श्री गोपाल राम बिरदा और जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्री किशन दान चारण साथ रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!