अपनी लेखनी से समाज के हर पहलू पर लिखनेवाली
भागलपुर की चर्चित कवियत्री राधा शैलेन्द्र 12 दिसम्बर को नयी दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा 41वे नेशनल कॉन्फ्रेंश में महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप सम्मान से सम्मानित की जायेगी. ये सम्मान उन्हें उनकी चर्चित काव्य-संग्रह “लम्हों के सफर”के लिए दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि हॉल हीं मेंआई. पी. एस. श्री विकास वैभव की मुहीम “लेट्स इंस्पायर बिहार “के गार्गी नारी शक्ति सम्मलेन 2025” में डॉ. उषा किरण खान मेमोरियल अवार्ड 2025 से भी सम्मानित
किया गया था.
राधा शैलेन्द्र की चौथा काव्य – संकलन “लम्हों का सफर “का लोकार्पण बिहार के तत्कालीन माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने में पटना के राजभवन में किया था.
ये भागलपुर के लिए अपार हर्ष और गौरव की बात है की साहित्य के क्षेत्र में राधा शैलेन्द्र ने एक बार फिर अपनी लेखनी के जरिये उल्लेखनीय कार्य किया है.राधा शैलेन्द्र अपनी लेखनी के जरिये समाज के विभिन्न पहलूओं पर कलम चला रही है. अत्यंत संवेदनशील राधा ने जीवन के सभी रंगों पर लिखा है “दामिनी के नाम एक माफीनामा” से लेकर भागलपुर में हुए एसिड अटैक पर उन्होंने अपनी कलम चलाई है.
अनगिनत सम्मान से सम्मानित राधा शैलेन्द्र को बधाई.
गौरतलब है की राधा शैलेन्द्र की पिछली काव्य -संकलन
“भीड़ के चेहरे “न सिर्फ राष्ट्रपति सचिवालय के
पुस्तकालय में स्थान पा चुकी है बल्कि इसे कई राष्ट्रीय
और क्षेत्रीय सम्मान सम्मान मिल चुके.
25 वर्षो से काव्य – साधना में जुटी राधा शैलेन्द्र की
पहली काव्य -संकलन “आईना ” महज 14 वर्ष की
छोटी सी उम्र में प्रकाशित हुई थी जिसे पढ़कर
तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी
उनकी लेखनी से इतने प्रभावित हुए की 23वर्षो तक
दोनों के बीच खतों का अनगिनत संवाद होता रहा.
राधा शैलेन्द्र की तीसरी काव्य -संकलन “…. फिर भी “
को डॉ. अम्बेडकर सम्मान, शताब्दी सम्मान,
महादेवी वर्मा राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान, श्रेष्ट
साहित्य साधना सम्मान, सुमन चतुर्वेदी राष्ट्रीय सम्मान आदि सम्मान मिल चुके है.
तत्कालीन केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने भीउन्हें अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन में सम्मानित
किया था.राधा की कविता न सिर्फ आकाशवाणी से
प्रसारित होती है बल्कि सभी पत्र -पत्रिकाओं में उनकी
रचना प्रकाशित होती है.
समाज के हर पहलू पर लिखनेवाली राधा शैलेन्द्र अपनी
लेखनी के माध्यम से और समाज सेवा के जरिये
भागलपुर का मान बढ़ा रहीं है. उनकी इस उपलब्धि पर
शहर के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनायें दी है.














Add Comment