NATIONAL NEWS

स्कूल ऑफ लॉ में हुआ फ्रेशर्स का शानदार स्वागत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विधि विभाग में BALLB के सेमेस्टर फर्स्ट के छात्र छात्राओं को सीनियर्स ने फ्रेशर पार्टी दी।
कार्यक्रम के आरंभ में विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित और परीक्षा नियंत्रक डॉ बिट्ठल बिस्सा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित किया।
कुलगुरु ने अपने उद्बोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ बिस्सा ने भी विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
आज के इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रैम्प वॉक, डांस और गायकी के द्वारा दर्शकों को सम्मोहित किया।
आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
मिस फ्रेशर रोशनी और मिस्टर फ्रेशर अनुज ने खिताब जीता।
मिस और मिस्टर अटायर अंबिका शर्मा और काव्य सोनी बने,
मिस और मिस्टर पर्सनालिटी लतिका सोनी और देवेश मदान चुने गए,
मिस और मिस्टर डांसर तमन्ना और धनुज बने,
बेस्ट कपल का खिताब अनंत और निधि सिंह ने जीता,
बेस्ट जूनियर तुषार बने।
नवागंतुक फ्रेशर्स का स्वागत करने वाली सीनियर टीम में दीपक,अंजलि,अम्बर, गुंजन,भव्य,निधिशा,आदित्य, वाग़िनी,रौनक,रक्षित, विकास,तनय, ईरा और चंचल ने कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाओं अंतिम रूप देने में पूर्ण सहयोग दिया।
विधि विभाग के व्याख्याताओं डॉ दुर्गा चौधरी, डॉ सीमा जैन, राहुल यादव, विशाल सोलंकी, डॉ प्रदीप कच्छावा,डॉ ललित पुरोहित, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार, सुमन आरा, बीरेंद्र सिंह, आयुष शर्मा ने फ्रेशर्स विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!