GENERAL NEWS

मुरलीधर विस्तार बस्ती में हिंदू सम्मेलन के लिए हुआ भूमि पूजन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। पूरे देश भर में संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे विशाल हिंदू सम्मेलन के तहत बीकानेर महानगर में अलग अलग बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे है। इसी क्रम में मुरलीधर विस्तार बस्ती में सामुदायिक भवन में 30 जनवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया ।

श्री मधुसूदन जी पंचारिया द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न आयोजित भूमि पूजन में कार्यक्रम के सह संयोजक श्री शिव कुमार जी, हरिगोपाल जी और सुमन जी उपस्थित रहे । साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं में ठाकुर दास जी, नवीन बिन्नाणी, शिव दयाल जी, राजेंद्र पारीक, गौरव, आनंद श्रीमाली, नवीन बिन्नाणी, आरती आचार्य, मनीष किराडू, योगेश रामावत, जितेन्द्र, मुरली मनोहर जी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के सह संयोजक श्री हरिगोपाल जी ने बताया कि आने वाले दिनों में और कई कार्यक्रम होंगे जिनमें 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा और युवा रैली होगी तथा 30 जनवरी को हिन्दू सम्मेलन मुरलीधर नगर के सामुदायिक भवन में होगा जिसमें सर्व हिन्दू समाज एकत्रित होगा ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!