
बीकानेर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर ने जिला कोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी लोक अभियोजक (Public Prosecutor) जगदीश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
ACB के सीआई इंद्रकुमार ने बताया कि ट्रैप के दौरान आरोपी पीपी ने 500 रुपये की रिश्वत अपने मुंह में डालकर निगल ली, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सरकारी पीपी जगदीश कुमार पर एक पक्ष से कुल 1,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता पहले ही ACB को सूचित कर चुका था और पहली किस्त के तौर पर 500 रुपये कुछ दिन पूर्व दिए जा चुके थे। आज जब दूसरी किस्त के तौर पर बचे हुए 500 रुपये दिए जा रहे थे, तभी एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैप किया। खुद को फंसता देख पीपी जगदीश ने चालाकी दिखाते हुए रिश्वत की रकम मुंह में रखकर निगल ली।
एसीबी टीम तुरंत ही आरोपी को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आए हैं।
यह कार्रवाई ACB के सीआई इंद्रकुमार के नेतृत्व में की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और चिकित्सा प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Add Comment