
आज शिक्षक दिवस के सुअवसर पर जय नारायण व्यास कॉलोनी मेँ आरम्भ लाइब्रेरी का उद्घाटन ईवा क्लासेज के श्री जालु राम जी मोटसरा एवं श्री किशनदान जी चरण (जिला शिक्षा अधिकारी ) ने किया |
लाइब्रेरी पूरी तरह से एयर कंडीशन, आर ओ पानी, सेपरेट वाशरूम के साथ बच्चों कि पूर्ण सुरक्षा के हिसाब से लाइब्रेरी को तैयार किया गया हैं।
आरम्भ लाइब्रेरी के डायरेक्टर प्रबंधक ने बताया कि यह बीकानेर कि ऐसी पहली लाइब्रेरी हैं जो 24 घंटे खुली रहेगी |
इस लाइब्रेरी मेँ बच्चो के लिए कैंटीन कि व्यवस्था हैं एवं साथ ही एक बुक कार्नर कि व्यवस्था कि गयी हैं जिसमे फ्री रीडिंग कि सुविधा उपलब्ध हैं।
आरम्भ लाइब्रेरी कि डायरेक्टर एकेडमीक ने कहा कि लड़कियों कि सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए उनकी देखरेख मेँ लाइब्रेरी का संचालन किया जायेगा।
इस सुअवसर पर एडवोकेट जगदीश जी गौड़, एडवोकेट सुहानी शर्मा, हितेश श्रीमाली, गरिमा जी, एडवोकेट मनीष गौड़, डॉ परमेन्द्र सिरोही, योगेश माथुर, गजानंद जाजड़ा, रमेश सोनी आदि सभी मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
।
Add Comment