
बीकानेर । जस्सूसर गेट के अंदर स्थित देवांश स्टेशनरी पर अब फोटोकॉपियर की सुविधा भी उपलब्ध होगी। शुक्रवार को अत्याधुनिक फोटोस्टेट मशीन का उदघाटन प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी राजेश चूरा व जयकिशन आचार्य ने किया।
प्रोपराइटर ज्योति मित्र आचार्य ने बताया कि इस आधुनिकतम मशीन से उच्चतम क्वालिटी की कॉपी आती है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में समाजसेवी चूरा ने कहा कि आज का समय क्वालिटी का है उसके लिए वो कोई भी समझौता करने में हिचकिचाहट नहीं होगी। उन्होंने इससे सम्बंधित कार्यों को एक ही छत के नीचे करने का विचार दिया। इस मौके पर जयकिशन आचार्य ने संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की । इस मौके पर सत्यवान आचार्य , मनोज व्यास, असीम आचार्य , विजय दम्माणी, मनीष दम्माणी, हर्षिता आचार्य , वान्या व इशिता आचार्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Add Comment