GENERAL NEWS

मोहता डाॅक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



सींथल स्थित गुरूकुल बी.एल मोहता लर्निग इंस्टीट्यूट के संस्थापक बाबूलाल मोहता को शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले 40 वर्षो से उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के उपलक्ष में डाॅक्टरेट की मानक उपाधि से अलंकृत किया है।
डाॅ.बी.एल मोहता को यह सम्मान नई दिल्ली में वल्र्ड एवं कल्चरल एवं एज्यूकेशनल आॅर्गेनाइजेशन द्वारा प्रदान किया गया। बी.एल मोहता को उन सौ लोगो की सूची में शामिल किया गया है जिन्होने शिक्षा, समाज सेवा,गौसेवा, निरा़िश्रत व्यक्तियों की सेवा तथा महिला सशक्तिकरण में अपनी महति भूमिका निभायी है। मोहता को ये सम्मान मुख्य अतिथि बिंदू दारा सिंह एवं योगेश राणा के कर कमलो से प्रदान हुआ। इनके प्रतिनिधि के रूप में संस्थान के डाॅ.संदीप कुमार ने ये सम्मान प्राप्त किया।
मोहता की इस उपलब्धी पर बी.एड काॅलेज की प्राचार्या डाॅ.सरोज राठौड, इंटीग्रेटेड की प्राचार्या डाॅ.रेणु शर्मा, डी.एल.एड की प्राचार्या डाॅ.संतोष व्यास, विधालय की प्राचार्या जीषामोल सहित शिक्षा जगत एवं माहेश्वरी समाज की जानी-मानी हस्तियों ने प्रसंन्नता व्यक्त की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!