
बीकानेर। नारी शक्ति वुमन एम्पावर बीकानेर शाखा की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर खतूरिया कॉलोनी स्थित कुमार क्लासेस कोचिंग सेंटर में 15 शिक्षकों का सम्मान किया गया नारी शक्ति वुमन एम्पावर की अध्यक्षा श्रीमती मधु खत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। गुरु एक वृक्ष की तरह होते हैं, जो भविष्य का निर्माण करते हैं।
इस अवसर पर कुमार विप्लव सर ने बच्चों को आध्यात्मिक तरीके से शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा पारिक (मनोवैज्ञानिक) ने कहा कि वर्तमान युग को देखते हुए समाज में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे ही बच्चों को सही राह और सही चुनाव की ओर अग्रसर करते हैं। साथ ही उन्होंने विशेष बच्चों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारियाँ भी सभी के साथ साझा कीं।सम्मानित शिक्षकों में शामिल रहे:
कुमार विप्लव वत्स ,अनिल विश्नोई, प्रतिभा शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. मनीष जी, डेविड सर, बीना राठौड़, गंगा जी भाटिया, ममता मेहंदी रता, सुधेश कुमार खत्री, राजकुमारी व्यास, श्रीमती कैलाश मोदी, सूर्य प्रकाश शर्मा, चंद्र प्रभा सिंह
नारी शक्ति संस्थान की ओर से अध्यक्षा मधु खत्री ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर शिक्षकों को शॉल, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सुहानी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नारी शक्ति संस्थान की उपाध्यक्ष रीता माथुर, रजनी कालरा,रीता तनेजा शिखा विजय, सोनी शर्मा, वर्षा सांचीहर, कविता हरकुट शशिकांता खत्री, समीक्षा ढींगरा, डॉ. विजयलक्ष्मी, संतोष खत्री, सीमा , मधु अरोड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही एलएनसी के डायरेक्टर भरत जैन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Add Comment